Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 18, 2024, 01:20 PM (IST)
Airtel
Airtel कंपनी अपने महंगे प्लान रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने अपने कई प्लान्स को महंगा कर दिया है। इसी बीच अब कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 3 नए डेटा बूस्टर प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान की कीमत 51 रुपये से शुरू होती है, जिसमें आपको 9GB डेटा तक मिलता है। इसके साथ इन प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G बेनेफिट्स भी मिलेंगे। इसके अलावा, अब यूजर्स को 1GB व 1.5GB डेली डेटा के साथ भी अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा मिलेगी। इससे पहले यह सुविधा केवल 2GB डेली डेटा व इससे ऊपर वाल प्लान्स में मिलती थी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले, रोज मिलेगा 4GB डेटा
Airtel ने हाल ही में अपने कई प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है। इसी के बाद अब कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में 3 नए डेटा बूस्टर प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। इन प्लान की कीमत 51 रुपये, 101 रुपये व 151 रुपये है। खास बात यह है कि यूजर्स को इन प्लान के साथ भी अनलिमिटेड 5G डेटा बेनेफिट मिलेगा। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
1. Airtel के 51 रुपये के प्लान के साथ यूजर्स को 3GB डेटा की सुविधा मिलेगी।
2. 101 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ 6GB डेटा मिलेगा।
3. 151 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 9GB डेटा दिया जाएगा।
आपको बता दें, Airtel अभी तक डेली 2GB डेटा प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा था। वहीं, अब कंपनी ने नए अपग्रेड के बाद यह सुविधा 1GB व 1.5GB डेटा में भी दे रही है। इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स को डेली 1GB व 1.5GB डेटा पैक में भी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा मिलेगी।
हाल ही में Airtel कंपनी ने अपने कई प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान महंगे किए हैं। एयरटेल कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमत 10 से 21 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। पहले कंपनी का बेसिक प्लान 179 रुपये में आया करता था, लेकिन अब इसी प्लान के लिए आपको 199 रुपये देने पड़ते हैं। इसी लिस्ट में कई प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान शामिल हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।