Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 21, 2023, 03:49 PM (IST)
अगर आप अपने घर में नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने का विचार कर रहे हैं और ऐसे प्लान प्लान की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको 200Mbps की स्पीड से डेटा मिले तो, यह खबर आपके काम आएगी। क्योंकि हम आपको इस खबर के माध्यम से Airtel से लेकर BSNL तक के कुछ ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए डिटेल में जानते हैं… और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
एयरटेल के पोर्टफोलियो में Entertainment नाम का ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसकी कीमत 999 रुपये है। इसमें 200Mbps की स्पीड से 3300GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, फ्री कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इतना ही नहीं ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Airtel Thanks Benefits समेत Amazon Prime, Disney+ Hotstar और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास भारत फाइबर कनेक्शन में Fiber Premium Plus 1 प्लान है। इसकी कीमत 1,299 रुपये है और इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 200Mbps की स्पीड के साथ 4000GB डेटा ऑफर कर रही है।
हालांकि, डेटा लिमिट खत्म होने पर स्पीड को घटाकर 15Mbps कर दिया जाएगा। अब अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है, लेकिन ओटीटी ऐप का एक्सेस नहीं दिया जा रहा है।
एक्साइटल के पास 200Mbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसकी कीमत 799 रुपये है। इस प्लान को यूजर 3 महीने के लिए 667 रुपये, 6 महीने के लिए 499 रुपये और 12 महीने के लिए 424 रुपये की मासिक लागत पर खरीद सकते हैं। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, हालांकि ओटीटी या कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स नहीं मिलेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा प्ले भी अलग-अलग इंटरनेट स्पीड के ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर करता है। इसके 200Mbps वाले ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 1,150 रुपये है। इसमें अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, लैंडलाइन की सुविधा भी मिल रही है। लेकिन, ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जा रहा है।