Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 09, 2025, 02:09 PM (IST)
Airtel कंपनी अपने महंगे रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है। अब एक बार फिर एयरटेल कंपनी ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए प्लान की कीमतें बढ़ा दी है। दरअसल, इस बार कंपनी ने Entry-Level Unlimited प्लान की लिस्ट से 189 रुपये वाले प्लान को रिमूव कर दिया गया है। अब Entry-Level Unlimited प्लान्स की शुरुआती कीमत 199 रुपये से शुरू होती है। यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा व SMS बेनेफिट देता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Airtel का यह प्लान यूजर्स की कराएगा मौज, Perplexity Pro AI के साथ Amazon Prime Lite मिल रहा फ्री
Airtel कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में जाएंगे, तो अब आपको Truly Unlimited प्लान की शुरुआती कीमत 199 रुपये दिखाई देगी। पहले इस लिस्ट में 189 रुपये वाला प्लान शामिल हुआ करता था, लेकिन अब इस प्लान को रिमूव कर दिया गया है। अब इस प्लान की लिस्ट में 199 रुपये का सबसे सस्ता प्लान मौजूद है। आइए जानते हैं प्लान के बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Airtel का 84 दिन चलने वाला प्लान, बजट में है दाम
एयरटेल के इस 199 रुपये वाले Truly Unlimited प्लान की बात करें, तो यह 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जो कि पूरे 28 दिन तक उपलब्ध होगी। इसके बाद प्लान में आपको 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। साथ ही आपको डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 50p/MB रह जाती है।
एयरटेल के 189 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 21 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ प्लान मे 1GB डेटा का एक्सेस शामिल है। साथ ही प्लान में 300 SMS मिलते हैं। फिलहाल, कंपनी ने इस प्लान को अपने पोर्टफोलियो से रिमूव कर दिया है।