
Airtel ने मूवी और वेब सीरीज लवर्स को ध्यान में रखकर तीन नए All-in-One एंटरटेनमेंट प्लान लॉन्च किए हैं। इन सभी लेटेस्ट प्लान में 25 से ज्यादा OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा, नए पैक्स में इंटरनेट यूज करने के लिए 5G अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं। कंपनी का मानना है कि इन प्लान को अपनाने से यूजर्स को अलग से ओटीटी का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा। वे एक प्लान को रिचार्ज करके अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज व मूवी देख पाएंगे।
Airtel की एंटरटेनमेंट सीरीज का यह बेस प्लान है। इस पैक में एक महीने के लिए Netflix, JioHotstar, Zee5 समेत 25 से ज्यादा ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इसके अलावा, इंटरनेट के लिए कुल 1GB डेटा मिल रहा है। हालांकि, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है।
इस रिचार्ज प्लान में रोज 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। इस पैक में फ्री वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। मनोरंजन के लिए पैक में Netflix Basic, JioHotstar, Zee5 समेत 22 ओटीटी ऐप का एक्सेस फ्री में मिलेगा। वहीं, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक तय की गई है।
एयरटेल की एंटरटेनमेंट सीरीज का यह सबसे महंगा प्लान है। इस प्रीपेड पैक में डेली 100SMS के साथ 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, जी5 सहित एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम के साथ 22 ओटीटी ऐप का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। इसकी समय सीमा 84 दिन की है।
आपको बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पिछले महीने यानी अप्रैल में 648 रुपये वाले IR प्लान को अपग्रेड किया था, जिससे अब इस पैक में 1 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही, 100 कॉलिंग मिनट और 10 एसएमएस भी मिलेंगे। इससे पहले पैक में केवल 500 एमबी डेटा मिलता था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language