
Airtel कंपनी जरूरत के समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की सुविधाएं व ऑफर पेश करती है। कुछ ऐसा ही ऐलान कंपनी ने हाल ही में किया है। Bharti Airtel ने अपने नॉर्थ-ईस्ट प्रीपेड ग्राहकों को डेली 1.5GB डेटा और कॉलिंग की सुविधा कुछ दिन के लिए फ्री देने का ऐलान किया है। साथ ही पोस्टपेड ग्राहकों को भी राहत दी गई है। पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बिल भरने की आखिरी तारीख 30 दिन और आगे बढ़ा दी गई है।
दरअसल, नॉर्थ-ईस्ट के कई इलाकों जैसे त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और मेघालय में पिछले काफी समय से भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालत बने हुए हैं। भारी बारिश की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसी स्थिति को देखते हुए Airtel ने अपने नॉर्थ-ईस्ट ग्राहकों के लिए स्पेशल सुविधा का ऐलान किया है, ताकी घर में मौजूद लोग फोन कॉल व इंटरनेट के जरिए प्रशासन व अपने रिश्तेदारों से जुड़े रहे।
एयरटेल ने अपने नॉर्थ-ईस्ट ग्राहकों को डेली 1.5GB फ्री डेटा देने का ऐलान किया है। इसके साथ वे फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का भी आनंद ले सकते हैं। यह सुविधा प्रीपेड ग्राहकों को 4 दिन के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा, पोस्टपेड ग्राहकों को भी कंपनी ने राहत दी है। कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बिल भरने की आखिरी तारीख को 30 दिन आगे बढ़ा दिया है। इस तरह एयरटेल पोस्टपेड ग्राहक अपना बिल 1 महीने बाद भर सकते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं एयरटेल ने त्रिपुरा में Intra-Circle Roaming (ICR) को भी पेश किया है। Intra-Circle Roaming (ICR) की बात करें, तो यह सर्विस यूजर्स को एक कमजोर नेटवर्क होने पर दूसरे नेटवर्क के जरिए कॉल करने की सुविधा देती है। इस स्थिति में अन्य नेटवर्क वाले ग्राहकों को एयरटेल अपने नेटवर्क को एक्सेस करने की सुविधा दे रही है। इस सुविधा के जरिए कंपनी का उद्देश्य यूजर्स को मुश्किल समय में भी एक-दूसरे से कनेक्टेड रखना है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language