comscore

Airtel ने पूरी की DoT की शर्त, सभी 22 सर्किल में लॉन्च हुआ 5G

Airtel 5G Plus सर्विस को देश के सभी 22 टेलीकॉम सर्किल में लॉन्च कर दिया गया है। एयरटेल ने दूरसंचार विभाग के मिनिमम सर्विस रोल आउट की शर्त को पूरा कर लिया है। पिछले दिनों Reliance Jio ने भी यह शर्त पूरी की है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 17, 2023, 07:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtel ने अपनी सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस को भारत के सभी टेलीकॉम सर्किल में लॉन्च कर दिया है।
  • टेलीकॉम कंपनी ने 5G की मिनिमम रोल आउट शर्त को पूरा कर लिया है।
  • एयरटेल से पहले रिलायंस जियो ने भी देश के 22 टेलीकॉम सर्किल में 5G लॉन्च कर चुका है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel 5G Plus सर्विस अब देश के सभी 22 टेलीकॉम सर्किल में लॉन्च हो गई है। Reliance Jio के बाद देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने भी DoT (दूरसंचार विभाग) की मिनिमम 5G रोल आउट की शर्त पूरी कर ली है। पिछले साल अक्टूबर में देश में 5G सेवा की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद एयरटेल और जियो दोनों टेलीकॉम कंपनी ने अपनी 5G सर्विस को कुछ शहरों में पेश किया था। पिछले साल अक्टूबर से लेकर अब तक इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी 5G सेवा की शुरुआत देश के 5000 से ज्यादा शहरों और गावों में शुरू कर दी है। इन शहरों में यूजर्स को सुपरफास्ट मोबाइल इंटरनेट का एक्सेस मिल रहा है। news और पढें: Airtel ने यूजर्स को दिया तोहफा, फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

Airtel ने पूरी की शर्त

पिछले साल अगस्त में हुए 5G स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट के समय चार टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Reliance Jio, Vodafone idea और Adani Data Network को मिड और हाई स्पेक्ट्रम बैंड आवंटित किए गए थे। स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेने वाली सभी कंपनियों को 2023 के आखिर तक 5G नेटवर्क रोल आउट का पहला फेज पूरा करना था। एयरटेल और जियो ने दूरसंचार विभाग की इस शर्त को अब पूरा कर लिया है। पहले फेज में टेलीकॉम कंपनियों को देश के सभी 22 सर्किल के किसी न किसी एक शहर और एक मैट्रो शहर में 5G सेवा शुरू करनी थी।

Reliance Jio की तरह ही Airtel भी अपने यूजर्स को फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा दे रहा है। साथ ही, 4G से 5G में अपग्रेड करने वाले यूजर्स को अलग से 5G सिम कार्ड लेने की जरूरत नहीं होती है। इन टेलीकॉम सर्किल में जिन यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन है उन्हें बिना किसी अतिरिक्त खर्च के सुपरफास्ट इंटरनेट का लाभ मिल रहा है। इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने एक्जीस्टिंग 4G इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही अपनी 5G सेवा की शुरुआत की है।

NSA 5G सर्विस

Airtel ने देश में तेजी से 5G सर्विस को रोल आउट करने के लिए नॉन-स्टैंड अलोन (NSA) 5G टेलीकॉम सर्विस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो मिड स्पेक्ट्रम बैंड पर मौजूद 4G इकोसिस्टम पर 5G सर्विस मुहैया कराता है। वहीं, दूसरी तरफ रिलायंस जियो ने SA यानी स्टैंड अलोन 5G सेवा की शुरुआत की है। कंपनी ने इसलिए इसका नाम True5G रहा है, जबकि एयरटेल की 5G सर्विस Airtel 5G Plus के नाम से रोल आउट की गई है।