comscore

Airtel का मस्त प्लान प्लान, सिर्फ एक बार करें रिचार्ज, पूरा साल नंबर रहेगा एक्टिव

एयरटेल ने एक नया किफायती 365-दिन का प्लान लॉन्च किया है, जो पूरे साल आपके नंबर को एक्टिव रखेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और हेलो ट्यून्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 01, 2025, 10:44 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक किफायती प्लान पेश किया है, जो पूरे 365 दिनों तक वैध रहेगा और इसमें कई शानदार फायदे भी हैं। एयरटेल वर्तमान में भारत में 38 करोड़ से अधिक यूजर्स को सेवाएं दे रहा है। कंपनी की पोर्टफोलियो में कई सस्ते प्रीपेड प्लान मौजूद हैं, जिनकी वैधता 365 दिन की है। इस साल की शुरुआत में, TRAI के निर्देशों के बाद, एयरटेल ने दो वॉइस-ओनली प्लान भी लॉन्च किए थे। इनमें से एक 84 दिन की वैधता वाला और दूसरा 365 दिन की वैधता वाला था। दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS शामिल हैं।

ये प्लान किन लोगों के लिए रहेगा परफेक्ट

ये लंबे समय वाले प्लान उन यूजर्स के लिए खास हैं जो एयरटेल नंबर को सेकेंडरी SIM की तरह इस्तेमाल करते हैं या केवल कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। 365 दिन की वैधता वाले प्लान से उन्हें पूरे साल बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होती। इसका मतलब है कि एक ही बार रिचार्ज करके पूरे साल अपने नंबर को एक्टिव रखा जा सकता है और कॉलिंग या SMS का लाभ उठाया जा सकता है।

Rs 1849 वाला प्लान

एयरटेल का Rs 1849 वाला प्लान उन लोगों के लिए है जो सिर्फ कॉलिंग और SMS का फायदा चाहते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैधता, भारत में कहीं भी अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 फ्री SMS और फ्री हेलो ट्यून्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान डेटा की सुविधा के बिना है। अगर किसी यूजर को इंटरनेट की जरूरत हो तो वह एयरटेल के डेटा ऐड-ऑन पैक से आसानी से अपने नंबर में डेटा जोड़ सकता है।

Rs 2249 वाला प्लान

इसके अलावा एयरटेल ने Rs 2249 वाला प्रीपेड प्लान भी पेश किया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 30GB हाई-स्पीड डेटा और 3600 फ्री SMS शामिल हैं। इसमें भी हेलो ट्यून्स का मुफ्त लाभ मिलता है और वैधता पूरे 365 दिन की है। हाल ही में TRAI की अक्टूबर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टेलीकॉम सेक्टर लगातार बढ़ रहा है। भारत में कुल टेलीफोन सब्सक्राइबर की संख्या 123.1 करोड़ तक पहुंच गई है, जिनमें 118.4 करोड़ मोबाइल यूजर्स और 4.6 करोड़ वायरलाइन सब्सक्राइबर हैं। मोबाइल यूजर्स में पिछले महीने की तुलना में 0.19 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जो पूरे देश में कनेक्टिविटी के विस्तार को दर्शाता है।