
Airtel भारत में लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। कंपनी कई प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) ऑफर करती हैं। आजकल यूजर्स ऐसे रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) की तलाश में रहते हैं, जिसमें उन्हें डेली डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और डेली डेटा मिले। एयरटेल इन सभी सुविधाओं के साथ ढेरों प्लान्स ऑफर करते हैं।
आज हम आपको के 1GB डेली डेटा लिमिट वाले प्लान बताने वाले हैं। आप सभी प्लान्स की कीमत और उनमें मिलने वाली सुविधाओं के बीच तुलना करके अपनी जरूरत के अनुसार सही पैक सिलेक्ट कर पाएंगे। आइये, जानते हैं…
बता दें कि एयरटेल 1GB डेली डेटा वाले कुल 4 प्लान ऑफर करता है। इन सभी प्लान की कीमत 300 रुपये से कम है।
कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 181 रुपये का है। इसमें हर रोज 1GB डेटा पूरे 30 दिनों यानी एक महीने के लिए मिलता है। हालांकि, इसमें इसके अलावा और कोई बेनिफिट शामिल नहीं है।
एयरटेल 209 रुपये के प्लान में भी 1GB डेली डेटा देती है। साथ ही यूजर्स को हर रोज 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसमें भी फ्री HelloTunes और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
कंपनी 239 रुपये का एक प्लान ऑफर करता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS के साथ 1GB डेली डेटा भी मिलता है। इसकी वैलिडिटी 24 दिन होती है।
वहीं, Airtel के 265 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए 1GB डेली डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, यह पैक हर रोज 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा के साथ आता है। इतना ही नहीं, इसमें फ्री HelloTunes, Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
बता दें कि जियो भी 1GB डेली डेटा वाले कई प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है। इसमें हर रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इसकी वैलिडिटी 20 दिन की होती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language