
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 18, 2024, 07:51 PM (IST)
Airtel कंपनी अपनी अपने ग्राहकों के लिए बोनस डेटा ऑफर लेकर आई है। इन ऑफर के तहत कंपनी यूजर्स को 10GB बोनस डेटा फ्री दे रही है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। यह ऑफर चुनिंदा ग्राहकों को ही दिया जा रहा है। यदि आप उन लकी ग्राहकों में से एक हैं, तो Bharti Airtel कंपनी आपके एयरटेल नंबर पर 10GB बोनस डेटा की जानकारी SMS के जरिए देगी। इसके अलावा, यह बोनस डेटा उन ही ग्राहकों को दिया जा रहा है, जो अपने नंबर पर 209 रुपये से ज्यादा का प्लान एक्टिवेट कराते हैं। आइए जानते हैं एयरटेल के इस प्लान की सभी डिटेल्स। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
Airtel ने अपने ग्राहकों को 10GB बोनस डेटा दे रही है। जैसे कि हमने बताया यह ऑफर 209 रुपये से ज्यादा के प्लान एक्टिवेशन पर लागू होगा। इसका मतलब यह है कि यदि आप 209 रुपये या फिर इससे ज्यादा का प्रीपेड रिचार्ज प्लान अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर कराते हैं, तो आपको 10GB बोनस डेटा मिल सकता है। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
ध्यान देने वाली बात यह है कि Airtel का यह बोनस डेटा ऑफर सभी ग्राहकों को उपलब्ध नहीं होगा। कुछ लकी कस्टमर्स को कंपनी SMS के जरिए इस बोनस डेटा ऑफर की जानकारी दे रही है। जिन लोगों को मैसेज मिला होगा, वही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
एयरटेल के बोनस डेटा का फायदा उठाने के लिए आपको Airtel Thanks ऐप पर जाना होगा। इस ऐप में आपको ‘Rewards & Coupons’ सेक्शन में कूपन का ऑप्शन दिखाई देगा। इस कूपन पर क्लिक करके आप बोनस डेटा का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे कंपनी द्वारा दिए जा रहे है इस 10GB डेटा का इस्तेमाल आप सिर्फ 1 दिन के लिए ही कर सकते हैं। जैसे ही आप कूपन को रिडीम करेंगे, उसके तहत मिलने वाला 10GB डेटा आपको 24 घंटे के अंदर इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद यह ऑफर एक्सपायर हो जाएगा।
Airtel ने हाल ही में अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए 2 प्रीपेड रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इन प्लान की कीमत 118 रुपये और 289 रुपये है। नए अपडेट के बाद इन प्लान की कीमत क्रमश: 129 रुपये और 329 रुपये हो गई है। हालांकि, प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स पहले जैसे ही है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स।