comscore

Year ender 2023: इस साल भारत में लॉन्च हुए ये प्रीमियम टैबलेट, देखें लिस्ट

Year ender 2023 premium tablet launched this year in india including Samsung Realme xiaomi OnePlus check price specs: इस साल कई टैबलेट भारत में लॉन्च हुए हैं। सैमसंग से लेकर OnePlus तक, कई कंपनियों ने एक से एक अच्छे फीचर्स वाले टैबलेट लॉन्च किए हैं। यहां इस साल लॉन्च हुए बेस्ट टैबलेट जानते हैं।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Dec 07, 2023, 03:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Samsung (1)zoom icon
110

Samsung Galaxy Tab S9 Ultra

टैबलेट में 14.6 इंच का AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें S pen सपोर्ट मिलता है। इस टैबलेट में 13MP + 8MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है। टैबलेट में 10,090mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy Tab S9 Ultra Pricezoom icon
210

Samsung Galaxy Tab S9 Ultra Price

इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,08,999 रुपये है। वहीं, WiFi + 5G के साथ 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,33,998 रुपये है। टैबलेट दो कलर ऑप्शन Beige और Gray में आता है।

Oneplue Padzoom icon
310

OnePlus Pad

वनप्लस के इस टैबलेट में 8GB RAM के साथ 126GB तक इंटरनल स्टोरज मिलता है। टैबलेट 76W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 11.61 इंच का डिस्प्ले मिलता है। टैबलेट 13MP रियर कैमरा के साथ आता है।

Oneplue Pad (1)zoom icon
410

OnePlus Pad Price

इसके 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला टैबलेट की कीमत 39,999 रुपये के साथ आता है। इसे एक ही कलर ऑप्शन Halo Green में आता है।

Oneplue Pad Gozoom icon
510

OnePlus Pad GO

वनप्लस का यह टैबलेट में 11.35 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। टैबलेट MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आता है। यह OxygenOS 13.2 पर रन करता है। इसमें 33W SUPERVOOC चार्जिंग स्पीड वाली 8000mah की बैटरी दी गई है।

Oneplue Pad Go (1)zoom icon
610

OnePlus Pad GO Price

8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 23,999 रुपये में आता है। इसे कंपनी ने एक ही कलर ऑप्शन Twin Mint में पेश किया है।

Realme Pad 6zoom icon
710

Realme Pad 2

इस टैबलेट में 11.5 इंच का 2K Super डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। टैबलेट 8360mAh की बैटरी मिलती है। डिवाइस 33W SUPERVOOC चार्जिंग स्पीड के साथ आता है। टैबलेट में 16GB तक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ Helio G99 चिपसेट मिलता है।

Realme Pad 6 (1)zoom icon
810

Realme Pad 2 Price

रियलमी के इस टैबलेट की कीमत 19,999 रुपये से शुरू है। टॉप वेरिएंट 22,999 रुपये का आता है। कंपनी ने इस टैबलटे को भारत में दो कलर ऑप्शन Imagination Grey और Inspiration Green में लॉन्च किया है।

Xiaomi Pad 6 (1)zoom icon
910

Xiaomi Pad 6

इस टैबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144hz है। टैबलेट Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 13MP रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

Xiaomi Pad 6zoom icon
1010

Xiaomi Pad 6 Price

6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 28,999 रुपये का आता है। टैबलेट Graphite Grey कलर ऑप्शन में आता है।