comscore

Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज की पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था और आज यानी 19 अप्रैल को इसकी पहली सेल शुरू होने जा रही है। यह सेल शाओमी के ऑफिशियल वेबसाइट और ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Apr 19, 2023, 09:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Xiaomi Smart TV 1zoom icon
16

Xiaomi Smart TV X Pro की पहली सेल

Xiaomi ने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी लाइनअप Xiaomi Smart TV X Pro को लॉन्च किया है। इसमें तीन अलग-अलग साइज की टीवी मौजूद हैं। इन टीवी को 13 अप्रैल को आयोजित हो चुके कार्यक्रम 'Smarter Living' इवेंट के दौरान पेश किया जा चुका है।

Xiaomi Smart TVzoom icon
26

भारत में इस दिन हुए थे लॉन्च

Xiaomi ने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी लाइनअप Xiaomi Smart TV X Pro को लॉन्च किया है। इसमें तीन अलग-अलग साइज की टीवी मौजूद हैं। इन टीवी को 13 अप्रैल को आयोजित हो चुके कार्यक्रम 'Smarter Living' इवेंट के दौरान पेश किया जा चुका है।

Xiaomi Smart TV Pricezoom icon
36

Xiaomi Smart TV X Pro का डिजाइन

शाओमी के इस बड़े स्क्रीन में गूगल टीवी का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें प्रीमियम मेटेल और पतले बेजेल का इस्तेमाल किया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 96.6 प्रतिशत है।

Xiaomi Smart TV price in indiazoom icon
46

Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशन

शाओमी की इस सीरीज के सभी स्मार्ट टीवी में 4K HDR (10 and 10+) का सपोर्ट मौजूद है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 3840 x 2160 है। इसका पैनल 1.09 बिलियन कलर को प्रोड्यूस कर सकता है। इसमें विविद पिक्चर इंजन 2 मिलेगा।

Xiaomi Smart TV ram And Storagzoom icon
56

Xiaomi Smart TV X Pro सीरीज का हार्डवेयर

दमदार परफोर्मेंस के लिए इसमें quad-core A55 CPU और Mali G52 MP2 GPU का इस्तेमाल किया गया है। मेमोरी की बात करें तो इसमें 2GB Ram और 6GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Xiaomi TVzoom icon
66

Xiaomi Smart TV की कीमत

शाओमी के इन लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के अलग-अलग साइज की अलग-अलग कीमत है। 43 इंच का टीवी ऑफिशियल वेबसाइट पर 32,999 रुपये में लिस्टेड है। 50 इंच का टीवी 41,999 रुपये में लिस्टेड है। वहीं, 55 इंच का टीवी 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।