Published By: Rohit Kumar| Published: Apr 19, 2023, 09:45 AM (IST)
Xiaomi ने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी लाइनअप Xiaomi Smart TV X Pro को लॉन्च किया है। इसमें तीन अलग-अलग साइज की टीवी मौजूद हैं। इन टीवी को 13 अप्रैल को आयोजित हो चुके कार्यक्रम 'Smarter Living' इवेंट के दौरान पेश किया जा चुका है।
Xiaomi ने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी लाइनअप Xiaomi Smart TV X Pro को लॉन्च किया है। इसमें तीन अलग-अलग साइज की टीवी मौजूद हैं। इन टीवी को 13 अप्रैल को आयोजित हो चुके कार्यक्रम 'Smarter Living' इवेंट के दौरान पेश किया जा चुका है।
शाओमी के इस बड़े स्क्रीन में गूगल टीवी का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें प्रीमियम मेटेल और पतले बेजेल का इस्तेमाल किया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 96.6 प्रतिशत है।
शाओमी की इस सीरीज के सभी स्मार्ट टीवी में 4K HDR (10 and 10+) का सपोर्ट मौजूद है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 3840 x 2160 है। इसका पैनल 1.09 बिलियन कलर को प्रोड्यूस कर सकता है। इसमें विविद पिक्चर इंजन 2 मिलेगा।
दमदार परफोर्मेंस के लिए इसमें quad-core A55 CPU और Mali G52 MP2 GPU का इस्तेमाल किया गया है। मेमोरी की बात करें तो इसमें 2GB Ram और 6GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
शाओमी के इन लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के अलग-अलग साइज की अलग-अलग कीमत है। 43 इंच का टीवी ऑफिशियल वेबसाइट पर 32,999 रुपये में लिस्टेड है। 50 इंच का टीवी 41,999 रुपये में लिस्टेड है। वहीं, 55 इंच का टीवी 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।