
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 16, 2023, 06:19 PM (IST)
Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में 6.73 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। साथ ही, इस फोन में HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट भी दिया गया है।
Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ इस फोन में 12GB LPDDR5X RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 1 इंच का 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ हाइपर OIS और ऑक्टा फेज डिवीजन फेस फोकस का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।
Xiaomi 13 Pro में 4,820mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन 19 मिनट में पूरे 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।
Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। हालांकि, Amazon अभी इस महंगे फोन पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इस फोन को आप अमेजन से ICICI कार्ड के जरिए खरीदते हैं, तो ई-कॉमर्स जाइंट आपको फ्लैट 8000 रुपये का डिस्काउंट देगी। इसके बाद इसे आप 71,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं अपने पुराने फोन के बदले एक्सचेंज ऑफर पर 29,150 रुपये तक का ऑफ भी मिलेगा। इन सभी ऑफ के बाद आप इस फोन को 42,849 रुपये में खरीद सकेंगे।