comscore

बंपर ऑफर: Xiaomi 11i 5G पर मिल रहा 4000 का डिस्काउंट, सस्ते में घर लाने का मौका

Xiaomi 11i 5G स्मार्टफोन बंपर डिस्काउंट और तगड़े एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है। इस डिवाइस को सस्ते में खरीदने का सुनहरा अवसर है। आइए नीचे डिटेल में जानते हैं मोबाइल की कीमत, फीचर और मिलने वाले ऑफर के बारे में।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 07, 2023, 12:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Xiaomi 11i 5G displayzoom icon
15

Xiaomi 11i 5G का डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2400*1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स व टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इसके अलावा, डिवाइस में SGS Eye Protection सहित Reading Mode का सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi 11i 5G batteryzoom icon
25

Xiaomi 11i 5G का प्रोसेसर

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Xiaomi 11i 5G में 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Mediatek Dimensity 920 5G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Xiaomi 11i 5G camerazoom icon
35

Xiaomi 11i 5G का कैमरा

इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 108MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

Xiaomi 11i 5G processorzoom icon
45

Xiaomi 11i 5G की बैटरी

इस मोबाइल फोन में 5160mAh की बैटरी है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसमें सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। साथ ही, इसमें डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

Xiaomi 11i 5G price and offerzoom icon
55

Xiaomi 11i 5G की कीमत और ऑफर

शाओमी का यह स्मार्टफोन ऑफिशियल वेबसाइट पर 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिल रहा है। इस फोन के दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 24,999 रुपये और 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अब बैंक डिस्काउंट की बात करें, तो दिग्गज बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4000 रुपये की छूट मिल रही है। साथ ही, फोन पर 4000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस समेत नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है।