Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 07, 2023, 12:43 PM (IST)
शाओमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2400*1080 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसके अलावा, डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 5 लगा है, जो इसे ब्रेक होने से बचाता है।
कंपनी ने Xiaomi 11i 5G में Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ 8GB तक RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है।
शाओमी 11आई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी सेंसर 108MP का है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
Xiaomi 11i 5G में 5160mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जिसे 67W TurboCharge की मदद से फटाफट चार्ज किया जा सकता है। साथ ही, हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
शाओमी के इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसका 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये में मिल रहा है। यदि आप इस हैंडसेट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदते हैं, तो आपको ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा आप डिवाइस को एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई के तहत कम कीमत में खरीद सकते हैं।