Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 28, 2023, 01:44 PM (IST)
शाओमी के इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, रेजलूशन 2400x1080 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इसकी स्क्रीन को HDR 10+ का सपोर्ट मिला है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक दिया गया है।
शाओमी 11 लाइट एनई स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका मेन लेंस 64MP का है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का टेली मैक्रो सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा मिलता है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 778G चिपसेट सहित 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट Android 12 पर काम करता है।
कंपनी ने इस हैंडसेट में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4250mAh की बैटरी दी है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
Xiaomi 11 Lite NE के 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, इसका 8GB रैम मॉडल 25,999 रुपये में बिक रहा है। इस डिवाइस की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदारी करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अब अमेजन इंडिया की बात करें, तो यह मोबाइल 1,242 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 24,699 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ लिस्ट है।