comscore

World Photography Day 2023: DSLR को टक्कर देता है इन 5 स्मार्टफोन्स का कैमरा, देखें लिस्ट

World Photography Day 2023: हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन खास तौर पर फोटोग्राफर्स को समर्पित है। मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनसे हाई क्वालिटी फोटोग्राफी की जा सकती है, जिनमें iPhone 14 Pro Max, Samsung Galaxy S23 Ultra, Google Pixel 7 Pro जैसे फोन शामिल हैं।

Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Aug 18, 2023, 03:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Apple-iPhone-14-Pro-Maxzoom icon
15

IPhone 14 Pro Max

iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। फोन लेटेस्ट A16 Bionic चिपसेट पर काम करता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा मिलता है, जो 4x रेजलूशन पर तस्वीर क्लिक कर सकता है। इसमें सिनेमैटिक मोड मिलता है और यह 30fps पर 4K Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन में वीडियोग्राफी के लिए ऐक्शन मोड भी मिलता है।

Samsung-Galaxy-S23-Ultrazoom icon
25

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G

Samsung Galaxy S23 Ultra में 200MP का मेन कैमरा मिलता है, जो 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। फोन का कैमरा लो-लाइट में भी अच्छी तस्वीर कैप्चर कर सकता है। इसमें इंटेलिजेंट पिक्सल सेंसर दिया गया है, जो बेहतरीन नाइट फोटोग्राफी कर सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

Google-Pixel-7-Prozoom icon
35

Google Pixel 7 Pro

Google Pixel 7 Pro के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेग। इसके साथ 48MP का सेकेंडरी और 12MP का तीसरा कैमरा मिलता है। गूगल का यह फोन जबरदस्त नाइट और लो लाइट फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है।

Vivo-X90-Pro-1zoom icon
45

Vivo X90 Pro 1

Xiaomi-13-Pro-Prozoom icon
55

Xiaomi 13 Pro

Xiaomi 13 Pro में 50MP का प्रोफेशनल Leica कैमरा सेंसर मिलता है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो और 50MP का ही अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है।