comscore

WhatsApp में जल्द आने वाले हैं ये कमाल के फीचर, जानिए इनसे जुड़ी हर डिटेल

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने और यूजर्स की सुविधा के लिए जल्द नए फीचर रोलआउट करने वाला है, जिनके बारे में हम आपको इस गैलरी में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 02, 2023, 03:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
WhatsApp 5zoom icon
15

High-Quality Video

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जल्द अपने प्लेटफॉर्म पर हाई-क्वालिटी वीडियो सुविधा को जोड़ने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर किसी को भी हाई-क्वालिटी में वीडियो भेज सकेंगे। हालांकि, इस फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है।

WhatsApp 4zoom icon
25

Screen Sharing

स्क्रीन-शेयरिंग फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इस सुविधा के जरिए यूजर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में स्क्रीन शेयरिंग फीचर को स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

WhatsApp 3zoom icon
35

Password reminder

वेबबीटा इंफो के मुताबिक, व्हाट्सऐप में जल्द पासवर्ड रिमाइंडर फीचर आने वाला है। यह सुविधा यूजर्स को उनके एन्क्रिप्टेड बैकअप पासवर्ड की सटीकता सुनिश्चित करने और कोई गलती होने पर इसे बदलने में मदद करेगी। इसके अलावा, यूजर्स को पासवर्ड बदलने का रिमाइंडर भी मिलेगा। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।

WhatsApp 2zoom icon
45

Enhanced media picker

इस फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इस सुविधा के साथ यूजर्स आसानी से मीडिया सिलेक्ट कर पाएंगे और यह देख पाएंगे कि उन्होंने कितनी मीडिया फाइल को चुना है। यूजर्स जितनी और जिस क्रम में फाइल सिलेक्ट करते जाएंगे, उन्हें उनपर 1,2,3 करके नंबर दिखाई देने लगेंगे।

WhatsApp (5)zoom icon
55

Personalized Message

कंपनी ने इस फीचर की घोषणा तो कर दी है, लेकिन इसे अभी स्टेबल व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया गया है। इस सुविधा के माध्यम से यूजर अपने ग्राहकों को उनके नाम और कॉल-टू-एक्शन बटन को ऐड करके पर्सनलाइज्ड मैसेज भेज सकते हैं। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।