Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 02, 2023, 03:47 PM (IST)
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जल्द अपने प्लेटफॉर्म पर हाई-क्वालिटी वीडियो सुविधा को जोड़ने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर किसी को भी हाई-क्वालिटी में वीडियो भेज सकेंगे। हालांकि, इस फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है।
स्क्रीन-शेयरिंग फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इस सुविधा के जरिए यूजर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में स्क्रीन शेयरिंग फीचर को स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
वेबबीटा इंफो के मुताबिक, व्हाट्सऐप में जल्द पासवर्ड रिमाइंडर फीचर आने वाला है। यह सुविधा यूजर्स को उनके एन्क्रिप्टेड बैकअप पासवर्ड की सटीकता सुनिश्चित करने और कोई गलती होने पर इसे बदलने में मदद करेगी। इसके अलावा, यूजर्स को पासवर्ड बदलने का रिमाइंडर भी मिलेगा। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।
इस फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इस सुविधा के साथ यूजर्स आसानी से मीडिया सिलेक्ट कर पाएंगे और यह देख पाएंगे कि उन्होंने कितनी मीडिया फाइल को चुना है। यूजर्स जितनी और जिस क्रम में फाइल सिलेक्ट करते जाएंगे, उन्हें उनपर 1,2,3 करके नंबर दिखाई देने लगेंगे।
कंपनी ने इस फीचर की घोषणा तो कर दी है, लेकिन इसे अभी स्टेबल व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया गया है। इस सुविधा के माध्यम से यूजर अपने ग्राहकों को उनके नाम और कॉल-टू-एक्शन बटन को ऐड करके पर्सनलाइज्ड मैसेज भेज सकते हैं। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।