comscore

Samsung और Oppo फ्लिप फोन को टक्कर देने आ गया Vivo X Flip, तस्वीरों में देखें गजब लुक

Vivo X Flip फोन को कंपनी ने Vivo X Fold 2 के साथ लॉन्च कर दिया है। यह फोन मार्केट में मौजूद Samsung और Oppo फ्लिप फोन को कड़ी टक्कर देगा। तस्वीरों में देखें फर्स्ट लुक।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 20, 2023, 08:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo X Flip Displayzoom icon
15

Vivo X Flip Display

Vivo X Flip फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में 1,200 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन का सेकेंडरी डिस्प्ले 3 इंच का है, AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस कवर डिस्प्ले को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Vivo X Flip Performancezoom icon
25

Vivo X Flip Performance

Vivo X Flip फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह फोन Android 13 पर बेस्ड OriginOS पर काम करता है।

Vivo X Flip Camerazoom icon
35

Vivo X Flip Camera

फोटोग्राफी के लिए Vivo X Flip स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ इसमें एक 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

Vivo X Flip Batteryzoom icon
45

Vivo X Flip Battery

Vivo X Flip फोन 4,400mAh की बैटरी से लैस है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह फोन Android 13 पर बेस्ड OriginOS पर काम करता है।

Vivo X Flip Pricezoom icon
55

Vivo X Flip Price

Vivo X Flip स्मार्टफोन की कीमत CNY 5999 (लगभग 71,640 रुपये ) तय की है, जिसमें फोन का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। वहीं, फोन का 12GB RAM और 512GB स्टोरेज ऑप्शन CNY 6699 (लगभग 79,990 रुपये) में आता है। फिलहाल कंपनी ने फोन को चीन में लॉन्च किया है, जिसकी सेल 28 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी।