Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 19, 2025, 01:10 PM (IST)
Vivo V60 में Zeiss का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का OIS लेंस, 50MP का सुपर टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके जरिए 4के वीडियो शूट की जा सकती है।
वीवो के इस मोबाइल फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 और फील्ड ऑफ व्यू 92° है। इसमें पोट्रेट, नाइट, माइक्रो मूवी, हाई-रेजलूशन और डुअल व्यू जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Vivo V60 स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 और प्रोसेस नॉड 4 nm है। इसकी क्लॉक स्पीड 1 × 2.8 GHz + 4 × 2.4 GHz + 3 × 1.8 GHz है। इसको IP68 & IP69 की रेटिंग दी गई है। यानी कि यह वॉटर प्रूफ है।
वीवो वी-सीरीज का यह स्मार्टफोन 6500mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग मिली है। इसका बैक-पैनल ग्लास का बना है। इसकी डायमेंशन 16.353 × 7.696 × 0.753 cm और वजन 192 ग्राम है।
वीवो ने Vivo V60 स्मार्टफोन में 2 नैनो सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इस हैंडसेट में Accelerometer, Color Temperature और Ambient Light जैसे सेंसर मिलते हैं।
वीवो वी60 Amazon India पर चार स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB में अवेलेबल है। इस सभी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 36,999 रुपये, 38,999 रुपये, 40,999 रुपये और 45,999 रुपये है।
Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से वीवो वी60 को खरीदने पर 4600 रुपये का भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर 2,219 रुपये तक की EMI दी जा रही है। इस पर 35,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।