
Written By Swati Jha
Written By Swati Jha
Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Feb 10, 2023, 12:59 PM (IST)
Apple iPhone 13 को पिछले साल Apple iPhone 13 Pro और मिनी के साथ 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। Apple iPhone 13 के 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब क्रमशः 79,900 रुपये और 99,900 रुपये हो गई है।
Apple iPhone 13 डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में मौजूदा फ्लैगशिप Apple iPhone 14 के लगभग समान है। हालांकि कीमत की बात करें तो दोनों में काफी अंतर है। अगर आप Apple iPhone 14 खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आप आसानी से Apple iPhone 13 खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।
Apple iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है और यह कंपनी के फ्लैगशिप A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है। स्मार्टफोन में 4K डॉल्बी विजन एचडीआर रिकॉर्डिंग के साथ 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें नाइट मोड के साथ 12MP का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है।
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में, Apple iPhone 13 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से एक था। अब वेलेंटाइन डे से ठीक पहले, स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट सेल में भारी छूट पर उपलब्ध है। Apple iPhone 13 की कीमत मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट पर 7,901 रुपये की छूट के बाद 61,999 रुपये है।
वेलेंटाइन डे सेल के दौरान खरीदार HDFC बैंक क्रेडिट नॉन EMI, क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इससे Apple iPhone 13 की कीमत घटकर 59,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा, पुराने स्मार्टफोन के बदले खरीदार 23,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। सभी ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट के साथ, खरीदार Apple iPhone 13 को फ्लिपकार्ट वेलेंटाइन डे सेल में सिर्फ 36,999 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं।