
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 06, 2025, 01:12 PM (IST)
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट का ऐलान हो चुका है। यह इवेंट 9 जुलाई को आयोजित किया जाने वाला है, जिसकी शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी। कंपनी इस इवेंट के दौरान अपने नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल सीरीज लेकर आएगी, जिसमें Samsung Galaxy Z Fold7 और Flip7 शामिल हो सकते हैं।
Honor X9c 5G फोन भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होगा, जिसे आप Amazon के जरिए खरीद सकेंगे। फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। कंपनी फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा 6600mAh की जंबो बैटरी देगी।
Ai+ Nova 5G फोन भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होगा। इस फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। इस स्मार्टफोन के साथ यह ब्रांड भारतीय मार्केट में एंट्री करने जा रहा है। कंपनी इस फोन में 50MP कैमरा व 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स प्रोवाइड करेगी।
Ai+ Pulse 5G इसी सीरीज का दूसरा फोन है, जो कि 8 जुलाई को लॉन्च होगा। इसे भी आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।
OnePlus Nord 5 फोन 8 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा, जिसकी सेल अमेजन पर उपलब्ध होगी। इस फोन में कंपनी 7300mAh की जंबो बैटरी देगी। इसके अलावा, फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा देगी।
OnePlus Nord CE 5 फोन 8 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। इसकी सेल अमेजन पर उपलब्ध होगी। कंपनी इस फोन को 7100mAh बैटरी के साथ लेकर आने वाली है।
Moto G95 5G फोन 9 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा, जिसकी सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह फोन 50MP कैमरा व Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा।
Infinix Hot 60 5G+ फोन 11 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। कंपनी MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस होगा।