comscore

Upcoming Smartphones: iPhone 17 ही नहीं सितंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन, भर-भर के मिलेंगे फीचर्स

Upcoming Smartphones in September 2025: iPhone 17 ही नहीं सितंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन, जानिए कौन-सा फोन किस तारीख को आएगा...

Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Sep 01, 2025, 11:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Upcoming Smartphones in September 2025zoom icon
18

सितंबर में स्मार्टफोन का धमाका

सितंबर का महीना स्मार्टफोन शौकीनों के लिए खास होने वाला है। इस महीने सिर्फ एक-दो नहीं, बल्कि कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। अगर आप लंबे समय से नया फोन लेने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह खुशखबरी है। इस महीने Apple अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकती है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हो सकते हैं। वहीं Samsung भी अपना नया किफायती 5G स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है।

Upcoming Smartphones in September 2025zoom icon
28

Motorola, Realme, Redmi और Tecno भी ला रहे नए स्मार्टफोन

सिर्फ Apple और Samsung ही नहीं, बल्कि Motorola, Realme, Redmi और Tecno भी इस महीने अपने नए फोन लॉन्च करेंगे। आइए जानते हैं सितंबर में कौन-कौन से शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं।

Motorola Razr 60 Brilliant Collectionzoom icon
38

Motorola Razr 60 Brilliant Collection

Motorola इस महीने 1 सितंबर को अपना नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है। इसका नाम Razr 60 Brilliant Collection है। यह एक प्रीमियम फोन होगा, यानी इसमें सिर्फ अच्छा लुक ही नहीं बल्कि बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे। फोन के अंदर 6.9 इंच का डिस्प्ले होगा और बाहर 3.6 इंच का छोटा डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी होगा। यह फोन देखने में बहुत खास और स्टाइलिश होगा।

Tecno Pova Slim 5Gzoom icon
48

Tecno Pova Slim 5G

Tecno अपना नया 5G फोन Pova Slim 5G, 4 सितंबर को लॉन्च करेगा। यह फोन बहुत पतला होगा, इसकी मोटाई लगभग 5.75mm होगी। फोन में 6.7 इंच का 3D Curved OLX डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसे स्लिम और स्टाइलिश बनाने के लिए खास डिजाइन किया गया है।

iPhone 17 Pro Apple Track (1)zoom icon
58

Apple iPhone 17 Series

Apple अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। इसमें नए iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air हो सकते हैं। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस इवेंट में Apple बाकी नए प्रोडक्ट्स भी पेश कर सकता है।

Samsung Galaxy S25 FEzoom icon
68

Samsung Galaxy S25 FE

Samsung भी 4 सितंबर को अपना नया इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट में कंपनी Galaxy S25 FE पेश कर सकती है। यह एक किफायती और पॉपुलर स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही Samsung अपनी Galaxy Tab S11 सीरीज और Buds3 FE भी लॉन्च कर सकती है।

Realme 15Tzoom icon
78

Realme 15T

Realme अपना नया 5G फोन 15T, 2 सितंबर को लॉन्च करेगा। इसमें फ्रंट और रियर दोनों में 50 मेगापिक्सल कैमरा होगा। फोन की बैटरी बहुत बड़ी है, यानी 7000 mAh की होगी। कंपनी ने कहा है कि इसकी कीमत ₹20,000 से कम हो सकती है। यह फोन पतला और हल्का होगा। डिस्प्ले AMOLED होगा और आकार में 6.57 इंच का होगा। इसके अलावा फोन AI एडिट जैसे स्मार्ट फीचर्स से भी लैस होगा।

Redmi Note 15 Pro Serieszoom icon
88

बाकी संभावित लॉन्च

सितंबर में कुछ और ब्रांड्स भी नए फोन लॉन्च कर सकते हैं। जैसे Oppo अपनी F31 सीरीज ला सकता है, जिसमें 3 नए फोन होंगे, Lava नया फोन Lava Agni 4 पेश कर सकता है, Samsung अपनी F और M सीरीज के नए फोन लॉन्च कर सकती है, Vivo एक किफायती फोन V60e ला सकता है, Honor जल्द ही अपना नया फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकता है और Redmi Note 15 Pro सीरीज सितंबर के अंत तक आ सकती है।