Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 28, 2023, 03:15 PM (IST)
वीवो की यह स्मार्टफोन सीरीज 1 मार्च को भारत में दस्तक देने वाली है। इस लाइनअप में Vivo V27 और Vivo V27 Pro स्मार्टफोन होंगे। दोनों स्मार्टफोन्स में एचडी डिस्प्ले से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक दिया जा सकता है। अब कीमत की बात करें, तो वीवो वी 27 की कीमत 28 हजार से कम होगी। वहीं, सीरीज के टॉप-मॉडल यानी वी 27 प्रो को 38 हजार से कम में खरीदा जा सकेगा।
आईक्यू के सीईओ ने हाल ही में iQOO Z7 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग का ऐलान किया था। हालांकि, उन्होंने उस दौरान लॉन्च डेट का जिक्र नहीं किया। लेकिन लीक्स की मानें, तो सीरीज के तहत iQOO Z7 और iQOO Z7 Pro को मार्च में पेश किया जा सकता है। इनकी कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।
वनप्लस का यह स्मार्टफोन 7 मार्च को चीन में लॉन्च होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus Ace 2V को चीन के अलावा अन्य देशों में OnePlus Nord 3 के नाम से पेश किया जा सकता है। फीचर पर नजर डालें, तो इसमें 6.72 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही, मोबाइल फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
पोको ने इस महीने एक्स 5 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी POCO X5 GT को पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। मगर लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह फोन मार्च के मध्य में लॉन्च होगा और इसकी कीमत मिड-रेंज में होगी। अगामी हैंडसेट में ओएलईडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।
शाओमी ने कुछ समय पहले रेडमी 12 सीरीज को पेश किया था। अब कंपनी इस सीरीज में रेडमी 12 का 4G वेरिएंट जोड़ने की योजना बना रही है। इस हैंडसेट की ऑफिशियल लॉन्च डेट या कीमत की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है। लेकिन हाल ही में सामने आई लीक्स में कहा जा रहा है कि यह फोन मार्च में ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा और इसकी कीमत बजट रेंज में होने की उम्मीद है। इसमें 50MP कैमरा और एचडी डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।