Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 06, 2025, 12:31 PM (IST)
नथिंगफोन 3ए प्रो फोन में f/1.88 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसमें OIS, EIS और ऑटोफोकस का सपोर्ट मिलता है। इसमें 60 एक्स अल्ट्रा जूम दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1080 x 2392 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस पर सुरक्षा के लिए Panda ग्लास लगाया गया है।
कंपनी ने Nothing Phone (3a) Pro फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इसका अपर्चर F2.2 है। इसमें अल्ट्रा एचडी, ऑटो टोन, पोट्रेट ऑप्टिमाइजर और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।
नथिंगफोन 3ए प्रो में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 चिप दी गई है। इसके साथ Adreno जीपीयू मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
नथिंग का यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 50 वॉट फास्ट चार्जिंग और 7.5 रिवर्स चार्जिंग की सुविधा मिलती है। कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी फुल चार्ज में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
Nothing Phone (3a) Pro में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक के साथ-साथ डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
Nothing Phone (3a) Pro के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। इस फोन का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये में मिल रहा है। यह फोन ग्रे और ब्लैक कलर में अवेलेबल है।
नथिंग के इस फोन की कीमत 3000 रुपये की छूट शामिल है। इसके अलावा, फोन पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी कि आपको पूरे 5000 की छूट का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 1,665 रुपये की ईएमआई भी दी जा रही है।