comscore

लंबी बैटरी लाइफ वाले टॉप-5 शानदार लैपटॉप, कीमत 70 हजार रुपये से कम

अगर आप अपने पुराने लैपटॉप की बैटरी को बार-बार चार्ज करके परेशान हो गए हैं और अब नया अच्छी बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां कुछ लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 70 हजार से कम है और इनमें आपको 6 घंटे से ज्यादा का बैटरी बैकअप मिलेगा।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 19, 2023, 11:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Lenovo IdeaPad Flex 5izoom icon
15

Lenovo IdeaPad Flex 5i

लेनोवो के इस लैपटॉप को 65,290 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप को यूजर टैबलेट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मूथ वर्किंग के लिए लैपटॉप में 12th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर और 8GB LPDDR4 रैम दी गई है। साथ ही, लैपटॉप में वैबकैम मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में दमदार बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 9 घंटे तक चलती है।

Victus Gaming Laptop 15zoom icon
25

HP Victus Gaming Laptop 15

एचपी ने इस लैपटॉप में Windows 11 होम और 15.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है। इसमें AMD Ryzen 5 प्रोसेसर के साथ NVIDIA GeForce RTX 3050 जीपीयू मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में 4-cell 70wh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 8 घंटे का बैकअप देती है। इसे 65,778 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ASUS TUF Gaming A17zoom icon
35

ASUS TUF Gaming A17

आसुस के इस लैपटॉप की कीमत 67,990 रुपये है। इसमें FHD डिस्प्ले, AMD Ryzen 5 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce GTX जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में 90WHrs की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 6 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है।

acer laptopzoom icon
45

Acer Aspire 7

एसर के इस लैपटॉप की कीमत 68,999 रुपये है। इस लैपटॉप में 3 सेल वाली बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 8 घंटे तक चलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में 12वीं जनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है।

Dell Inspiron 16zoom icon
55

Dell Inspiron 16

डेल का यह लैपटॉप 16 इंच के एफएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 12th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर है। साथ ही, लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, लैपटॉप 54 Wh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 7 घंटे का बैकअप देती है। इसकी कीमत 69,990 रुपये है।