Written By Ashutosh Ojha
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Sep 15, 2025, 03:36 PM (IST)
Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है। इसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air शामिल हैं, लेकिन ये सिर्फ शुरुआत है, Apple के पास 2025 में और भी बहुत सारे नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने हैं।
इस साल के अंत तक Apple अपने और 5 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है, ये लॉन्च सिर्फ नए फीचर्स ही नहीं बल्कि डिजाइन और परफॉरमेंस में भी अपडेट लेकर आएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपने नए डिवाइस में बहुत तेज और स्मार्ट M5 चिप लगाएगा, जिससे ये ज्यादा फास्ट और पावरफुल होंगे। इसके अलावा कुछ पुराने डिवाइस का नया वर्जन और नई जनरेशन भी यूजर्स के लिए बड़ा सरप्राइज हो सकता है।
अगर आप Apple फैन हैं या नई टेक्नोलॉजी के शौकीन हैं, तो ये साल आपके लिए बेहद शानदार साबित होने वाला है। हर नया प्रोडक्ट कुछ नया और खास लेकर आने वाला है, जिससे आपकी डिवाइस एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगी।
Apple इस साल नया iPad Pro लाने वाला है। इसमें सबसे नया M5 चिप लगेगा, जो पहले से जल्दी काम करेगा और कम बैटरी खाएगा। मतलब आपका iPad और तेज और स्मूथ चलेगा और बैटरी भी ज्यादा चलेगी। इसके साथ इसमें नया फ्रंट कैमरा भी होगा, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉल और अच्छी आएंगी।
Apple का फेमस AirTag अब नया वर्जन AirTag 2 में आ सकता है। इसमें U2 चिप होगी, जिससे लोकेशन ढूंढना और आसान और सटीक होगा। मतलब आपका खोया हुआ सामान अब जल्दी मिल जाएगा। ये उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो अपने सामान को ट्रैक करना चाहते हैं।
Apple अपने स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स भी अपडेट कर सकता है। Apple TV और HomePod mini में नया प्रोसेसर और N1 नेटवर्किंग चिप आ सकती है। Apple TV में नई Siri वॉइस असिस्टेंट और बाकी इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं HomePod mini के लिए नए कलर्स के ऑप्शन हो सकते हैं ताकि लोग इसे अपने घर की डेकोर के साथ मैच कर सकें।
Apple अपने Vision Pro हेडसेट का नया वर्जन भी ला सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें M5 चिप होगा जो मौजूदा M2 से ज्यादा पावरफुल है। डिज़ाइन ज्यादा नहीं बदलेगा, लेकिन इसमें नया strap और Space Black कलर ऑप्शन मिल सकता है। इसका मतलब है कि हेडसेट दिखने में नया लगेगा और पहनने में आरामदायक होगा, जबकि परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगी।