comscore

iPhone 17 Pro Max से भी कई गुना ज्यादा महंगे हैं ये 5 फोन, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Top 5 Most Expensive Phones in the World Costlier Than iPhone 17 Pro Max: iPhone 17 Pro Max भूल जाइए, ये 5 हैं दुनिया के सबसे महंगे 5 फोन

Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Sep 10, 2025, 03:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 17 Pro Maxzoom icon
18

क्या आप जानते हैं iPhone 17 Pro Max से भी कई गुना महंगे फोन मौजूद हैं?

यह सच है कि ज्यादातर लोग iPhone 17 Pro Max को ही सबसे महंगा और प्रीमियम फोन मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसे भी फोन हैं जिनकी कीमत सैकड़ों करोड़ तक जाती है? ये फोन सिर्फ अमीरों के लिए बनाए जाते हैं और इनमें सोना, हीरे और कीमती रत्न जड़े होते हैं।

iPhone 5 Black Diamond Edition by Stuart Hugheszoom icon
28

आखिर ये लग्जरी फोन सिर्फ अमीरों के लिए ही क्यों बनाए जाते हैं?

ये लग्जरी फोन सिर्फ टेक्नोलॉजी के लिए नहीं बल्कि शानो-शौकत और शोहरत के लिए जाने जाते हैं। इन्हें खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया जाता है जो भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं।

most expensive phone in the worldzoom icon
38

किन अरबपतियों, सेलिब्रिटीज और राजघरानों के पास हैं ये फोन?

इनमें से कई फोन अरबपतियों, सेलिब्रिटीज और राजघरानों के पास मौजूद हैं। आज हम आपको ऐसे ही दुनिया के 5 सबसे महंगे लग्जरी स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे और ये भी कि इन्हें कौन-कौन इस्तेमाल करता है।

most expensive phone in the worldzoom icon
48

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition

यह दुनिया का सबसे महंगा फोन है, जिसकी कीमत लगभग 48.5 मिलियन डॉलर (370 करोड़ रुपये) है। इस फोन को 24 कैरेट गोल्ड से कोट किया गया है और इसके पीछे एक बड़ा पिंक डायमंड जड़ा हुआ है। यह फोन सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि एक स्टेटस सिंबल माना जाता है। कहा जाता है कि इसे नीता अंबानी समेत कुछ ग्लोबल अरबपतियों के पास है।

Goldvish Le Millionzoom icon
58

Goldvish Le Million

इस फोन की कीमत लगभग 1 मिलियन डॉलर (7.5 करोड़ रुपये) है। इसे हाथ से बनाया गया है और 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड के साथ 1,200 डायमंड जड़े गए हैं। दुनिया में सिर्फ 3 यूनिट ही बनाए गए हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन Middle East के शाही परिवारों के पास हैं। एक समय यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे महंगा फोन था।

most expensive phone in the worldzoom icon
68

IPhone 5 Black Diamond Edition by Stuart Hughes

इस फोन की कीमत लगभग 15 मिलियन डॉलर (95 करोड़ रुपये) है। इसमें 600 ब्लैक डायमंड, सैफायर ग्लास स्क्रीन और 24 कैरेट गोल्ड इस्तेमाल किया गया है। इसे एक चीनी बिजनेसमैन ने अपने लिए बनवाया था ताकि सबसे अनोखा iPhone उनके पास हो।

Vertu Signature Cobrazoom icon
78

Vertu Signature Cobra

इस फोन की कीमत लगभग 310,000 डॉलर (2.3 करोड़ रुपये) है। इसमें एक कोबरा डिजाइन है, जिसमें 439 रूबी और पन्ने की आंखें लगी हैं। यह फोन हॉलीवुड सितारों और एलीट बिजनेस मालिकों में बहुत लोकप्रिय है। Vertu ब्रांड अपने स्विस क्राफ्ट्समैनशिप और ज्वेलरी डिजाइन के लिए जाना जाता है।

Caviar iPhone 14 Pro Max Diamond Snowflake Editionzoom icon
88

Caviar iPhone 14 Pro Max Diamond Snowflake Edition

इस फोन की कीमत लगभग 150,000 डॉलर (1.2 करोड़ रुपये) है। इसे रशियन लक्जरी ब्रांड Caviar ने बनाया है। इसमें 18 कैरेट गोल्ड, डायमंड और टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन रशियन ओलिगार्क्स और अंतरराष्ट्रीय कलेक्टर्स के पास है।