comscore

GTA 6 लॉन्च होने से पहले खेल डालें ये 5 Games, कभी नहीं होंगे बोर

Top 5 GTA Games Before GTA 6 Release Best GTA Games to Try Gaming News: अगर आप GTA के फैन हैं तो ये 5 गेम्स बिल्कुल न करें मिस...

Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Sep 04, 2025, 04:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
GTA 5zoom icon
18

GTA गेम्स में इतने मजेदार क्यों होते है?

GTA गेम्स की दुनिया में एक अलग ही रोमांच है। इस गेम में आपको खुली दुनिया में घूमते हुए मिशन पूरे करने, कार चलाने, शूटिंग करने और अपनी कहानी खुद बनाने का मौका मिलता है। GTA गेम्स ने हमेशा खिलाड़ियों को एक्शन, एडवेंचर और स्टोरी के बेहतरीन एक्सपीरियंस दिया है।

GTA 6zoom icon
28

GTA 6 के आने से पहले पुराने गेम क्यों खेलना जरूरी है?

GTA 6 का लॉन्च 2026 में होने वाला है और गेम फैंस इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप पुराने GTA गेम्स खेलें, तो आपको यह समझने में मजा आएगा कि GTA की कहानी और दुनिया कैसे विकसित हुई। हर गेम में अलग शहर, अलग किरदार और अलग मिशन होते हैं जो आपको पूरी तरह गेम की दुनिया में खो जाने का एक्सपीरियंस देंगे।

GTA 6zoom icon
38

कौन से GTA गेम्स आपको GTA 6 से पहले जरूर खेलने चाहिए?

आइए जानते हैं 5 GTA गेम्स के बारे में, जिन्हें GTA 6 आने से पहले खेलना बहुत मजेदार रहेगा। ये गेम्स सिर्फ गेम खेलने का मजा नहीं देंगे, बल्कि आपको GTA की दुनिया और गेमप्ले को समझने में भी मदद करेंगे। अगर आप GTA के फैन हैं तो आपको ये 5 गेम्स जरूर ट्राई करने चाहिए।

GTA 5zoom icon
48

GTA 5

GTA 5 एक ऐसा गेम है जिसमें अपराध, इमोशन और एक्शन सब कुछ है। इसमें आप तीन अलग-अलग कैरेक्टर खेल सकते हैं, माइकल, फ्रेंकलिन और ट्रेवर। हर कैरेक्टर की अपनी अलग कहानी है। गेम में ड्राइविंग, शूटिंग और रोमांचक मिशन्स की भरमार है। इसके अलावा GTA 5 का ऑनलाइन मोड भी है, जहां आप दोस्तों के साथ टीम बना सकते हैं, बिजनेस चला सकते हैं और अनलिमिटेड मल्टीप्लेयर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।

GTA 4zoom icon
58

GTA 4

GTA 4 की कहानी निको बेलिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए शहर आता है। लेकिन जल्द ही वह अपराध, गैंग और बदमाशों में फंस जाता है। इस गेम की कहानी काफी डार्क और रियलिस्टिक है, जिसमें विश्वासघात, वफादारी और कठिन फैसलों की झलक मिलती है। इसमें आप ड्राइविंग, शूटिंग और शहर एक्सप्लोर करने का मजा ले सकते हैं। यह गेम GTA सीरीज के सबसे बेहतरीन गेम्स में से एक माना जाता है।

GTA San Andreaszoom icon
68

GTA San Andreas

GTA San Andreas की कहानी CJ के इर्द-गिर्द है, जो अपने घर वापस लौटता है। इस गेम की दुनिया बहुत बड़ी है इसमें शहर, गांव और GYM तक शामिल हैं। आप ओपन वर्ल्ड में घूम सकते हैं, साइड मिशन्स कर सकते हैं। यह गेम पुराने GTA फैंस के बीच बहुत पसंद किया जाता है।

GTA Vice Cityzoom icon
78

GTA Vice City

GTA Vice City 1980 के दशक में सेट किया गया गेम है। इसमें टॉमी नाम का कैरेक्टर है, जिसकी जिंदगी शुरू में आम लोग जैसी होती है, लेकिन धीरे-धीरे वो एक बड़ा क्रिमिनल बन जाता है। गेम में 80s की म्यूजिक, रेट्रो वाइब और मियामी जैसी सिटी का मजा मिलता है। आप शॉप्स खरीद सकते हैं, क्रेजी मिशन्स कर सकते हैं और एक्शन और ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं।

GTA Liberty City Storieszoom icon
88

GTA Liberty City Stories

GTA Liberty City Stories, GTA 3 से पहले की कहानी दिखाता है। इसमें टोनी सिप्रियानी की कहानी है, जो एक क्रिमिनल फैमिली के लिए काम करता है। गेम में माफिया लाइफ, गैंग वार्स और सर्वाइवल पर फोकस है। आप लिबर्टी सिटी एक्सप्लोर कर सकते हैं और टोनी को पावरफुल बनाने में मदद कर सकते हैं। यह गेम पुराने GTA फैंस के लिए एक क्लासिक एक्सपीरियंस है।