Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 03, 2025, 01:23 PM (IST)
गूगल पिक्सल 9ए में Tensor G4 चिपसेट दी गई है। इस स्मार्टफोन में Android 15 मिलता है। इसकी डायमेंशन 154.7 mm (height) x 73.3 mm (width) x 8.9 mm (depth) और वजन 185 ग्राम है।
कंपनी ने Google Pixel 9a में फोटो क्लिक करने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें OIS & CLAF सपोर्ट करने वाला 48MP का लेंस और 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का Actua डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, रेजलूशन 1080 x 2424 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस पर Corning Gorilla Glass 3 लगाया गया है।
गूगल ने इस स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इसमें सुपर रेज, एड मी, मैक्रो फोकस, नाइट, पोट्रेट, फेस अनब्लर, पैनोरामा और टॉप शॉट फीचर मिलता है।
गूगल पिक्सल 9ए में 5,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे वायरलेस और वायर फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 30 घंटे से ज्यादा चलती है। एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड में 100 घंटे तक का बैकअप मिलता है।
Google Pixel 9a स्मार्टफोन में सिंगल नैनो सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में 2 माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं।
कंपनी ने Google Pixel 9a की कीमत 49,999 रुपये रखी है। इस प्राइस में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह Obsidian, Porcelain और Iris कलर में मिल रहा है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से गूगल पिक्सल 9ए को खरीदने पर 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आप एक बार में फुल पेमेंट नहीं करना चाहते हैं, तो आप फोन को 2,354 रुपये प्रति माह की EMI पर भी खरीद सकते हैं।