comscore

Tensor G4 चिप और 50MP कैमरा वाले Google Pixel 9a पर तगड़ा डिस्काउंट, खरीदने के लिए लगी ऑर्डर की छड़ी

Tensor G4 chipset 50MP camera Google Pixel 9a gets huge discount croma deal: गूगल पिक्सल 9ए शॉपिंग प्लेटफॉर्म क्रोमा पर अवेलेबल है। इस पर जबरदस्त डील मिल रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 03, 2025, 01:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 9a (2)zoom icon
18

Google Pixel 9a Chipset

गूगल पिक्सल 9ए में Tensor G4 चिपसेट दी गई है। इस स्मार्टफोन में Android 15 मिलता है। इसकी डायमेंशन 154.7 mm (height) x 73.3 mm (width) x 8.9 mm (depth) और वजन 185 ग्राम है।

Google Pixel 9azoom icon
28

Google Pixel 9a Camera

कंपनी ने Google Pixel 9a में फोटो क्लिक करने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें OIS & CLAF सपोर्ट करने वाला 48MP का लेंस और 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Google Pixel 9a (6)zoom icon
38

Google Pixel 9a Display

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का Actua डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, रेजलूशन 1080 x 2424 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस पर Corning Gorilla Glass 3 लगाया गया है।

Google Pixel 9a (5)zoom icon
48

Google Pixel 9a Front Camera

गूगल ने इस स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इसमें सुपर रेज, एड मी, मैक्रो फोकस, नाइट, पोट्रेट, फेस अनब्लर, पैनोरामा और टॉप शॉट फीचर मिलता है।

Google Pixel 9a (7)zoom icon
58

Google Pixel 9a Battery

गूगल पिक्सल 9ए में 5,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे वायरलेस और वायर फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 30 घंटे से ज्यादा चलती है। एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड में 100 घंटे तक का बैकअप मिलता है।

Google Pixel 9a (3)zoom icon
68

Google Pixel 9a Connectivity

Google Pixel 9a स्मार्टफोन में सिंगल नैनो सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में 2 माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं।

Google Pixel 9a (1)zoom icon
78

Google Pixel 9a Price

कंपनी ने Google Pixel 9a की कीमत 49,999 रुपये रखी है। इस प्राइस में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह Obsidian, Porcelain और Iris कलर में मिल रहा है।

Google Pixel 9a (4)zoom icon
88

Google Pixel 9a Offers

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से गूगल पिक्सल 9ए को खरीदने पर 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आप एक बार में फुल पेमेंट नहीं करना चाहते हैं, तो आप फोन को 2,354 रुपये प्रति माह की EMI पर भी खरीद सकते हैं।