Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 08, 2025, 03:31 PM (IST)
कंपनी ने Google Pixel 9 Pro XL में 6.8 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 ग्लास लगा है।
Google Pixel 9 Pro XL के रियर पैनल में 50MP का Samsung GNK सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 48MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसमें 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है।
सेल्फी के लिए पिक्सल 9 प्रो एक्सएल में 42MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इसमें ऑटोफोकस के साथ-साथ फोटो, वीडियो, पोट्रेट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और नाइट मोड मिलता है।
इस 5जी स्मार्टफोन में 5060mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 37W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस फोन की डायमेंशन 162.8x 76.6x 8.5mm है। इसका वजन 221 ग्राम है।
Google के इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Google Pixel 9 Pro XL के 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 114,999 रुपये है। इस फ्लैगशिप डिवाइस का 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल 129,999 रुपये में मिल रहा है।
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को फोन की खरीद पर 10000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इस हैंडसेट पर 6,120 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इसके साथ मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।