comscore

Tensor G4 और 50MP कैमरे वाले Google Pixel 9 की कीमत में 25000 तक हुई कम, सीमित समय के लिए Offer

Tensor G4 50MP Camera Google Pixel 9 Price Drop 25000 on Flipkart Festive Offer: गूगल पिक्सल 9 फ्लिपकार्ट पर बहुत सस्ता हो गया है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 04, 2025, 12:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 9 (10)zoom icon
18

Google Pixel 9 Screen

गूगल पिक्सल 9 में 6.3 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स और रेजलूशन 1080 x 2424 पिक्सल है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 भी लगा है।

Google Pixel 9 (15)zoom icon
28

Google Pixel 9 Chip

पावर के लिए गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन में Tensor G4 के साथ Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी गई है। डेटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यदि यह स्टोरेज कम पड़ती है, तो आप क्लाउड स्टोरेज का भी उपयोग कर सकते हैं।

Google Pixel 9 (14)zoom icon
38

Google Pixel 9 Camera

शानदार फोटो खींचने के लिए पिक्सल सीरीज के इस मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल का Samsung GNK सेंसर दिया गया है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है।

Google Pixel 9 (13)zoom icon
48

Google Pixel 9 Battery

इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसको 27 वॉट वायर फास्ट चार्जिंग और 15 वॉटर वायरलेस चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसमें लेटेस्ट एंड्रॉइड सिस्टम मिलता है।

Google Pixel 9 (9)zoom icon
58

Google Pixel 9 Front Camera

Google Pixel 9 फोन 10.5MP कैमरा से लैस है। इस कैमरे का अपर्चर f/2.2 है। इसके माध्यम से 4K 60 fps में वीडियो शूट की जा सकती है। सुरक्षा के लिहाज से फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

Google Pixel 9 (12)zoom icon
68

Google Pixel 9 Other Specs

सही कनेक्टिविटी के लिए गूगल पिक्सल 9 में सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस हैंडसेट का वजन 198 ग्राम और साइज 152.8x 72x 8.5mm है।

Google Pixel 9 (8)zoom icon
78

Google Pixel 9 Price in India

गूगल के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रुपये है। इस दाम में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह स्मार्टफोन Obsidian और Porcelain कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

Google Pixel 9 (11)zoom icon
88

Google Pixel 9 Offers

Flipkart पर यह डिवाइस 25,000 की छूट के साथ 54,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस फोन पर 1,934 रुपये की ईएमआई और 39 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।