comscore

अनोखा फोन! IFA 2024 में Tecno ने दिखाया तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन, देखें फोटोज

Tecno Phantom Ultimate 2 Trifold concept unveiled in IFA 2024 check photos: टेक्नो तीन बार फोल्ड होने वाला फोन लाया है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 28, 2024, 12:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Tecno Phantom Ultimate 2 Neww (7)zoom icon
19

IFA 2024

बर्लिग में चल रहे IFA टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में Tecno ने एक नया कॉन्सेप्ट फोन Phantom Ultimate 2 पेश किया है। इस कॉन्सेप्ट फोन को तीन बार फोल्ड किया जा सकता है।

Tecno Phantom Ultimate 2 Neww (8)zoom icon
29

Tecno Phantom Ultimate

पिछले साल कंपनी ने पहली जनरेशन Tecno Phantom Ultimate concept phone पेश किया था। इस फोन को रोल किया जा सकता है। यह आपका कलाई पर भी वॉच की तरह रोल हो जाता है।

Tecno Phantom Ultimate 2 Neww (6)zoom icon
39

Tecno Phantom Ultimate 2 Screen

फोन की स्क्रीन को 6.55 इंच से 7.11 इंच तक बढ़ाया जा सकता है। यह कॉन्सेप्ट फोन 1.3 सेकेंड में अनफोल्ड होकर यूजर्स को 7.11 इंच की स्क्रीन का एक्सपीरियंस देता है।

Tecno Phantom Ultimate 2 Neww (5)zoom icon
49

Tecno Phantom Ultimate 2 Size

फैंटम अल्टीमेट 2 फोन काफी पतला है। इस कारण यह काफी अलग दिख रहा है। यह फोल्ड होने पर सिर्फ 11 मिमी का हो जाता है। यह Z Fold 6 से पतला है, जिसकी मोटाई 12.1 मिमी है।

Tecno Phantom Ultimate 2 Neww (4)zoom icon
59

Tecno Phantom Ultimate 2 Design

इस कॉन्सेप्ट में नया हिंज डिजाइन और अल्ट्रा-थिन बैटरी कवर दिया गया है, जो केवल 0.25 मिमी मोटा है। साथ ही, यह सुपर-कम्प्रेस्ड टाइटन एडवांस्ड फाइबर मटेरियल से बना हुआ है।

Tecno Phantom Ultimate 2 Neww (3)zoom icon
69

Tecno Phantom Ultimate 2 Display Panel

बंद होने पर फोन में 6.48 इंच का डिस्प्ले होता है। फोन को खुलने पर यह 4:3 आस्पेक्ट रेशियो वाले बड़े 10 इंच के 3K OLED पैनल में बदल जाता है। यह कई फोल्डेबल मोड सपोर्ट करता है।

Tecno Phantom Ultimate 2 Neww (2)zoom icon
79

Tecno Phantom Ultimate 2 Display Features

यह डिवाइस कई फोल्डिंग मोड को सपोर्ट करता है, जिसमें लैपटॉप जैसा कॉन्फिगरेशन, मीडिया व्यूइंग मोड और टेंट मोड शामिल है। यह रियल-टाइम ट्रांसलेशन जैसे डुअल स्क्रीन फंक्शन के लिए काफी अच्छा है।

Tecno Phantom Ultimate 2 Neww (1)zoom icon
89

Tecno Phantom Ultimate 2 Display Duaribitily test

ड्यूरेबिलिटी के लिए फोन के हिंज को टेस्ट किया गया है। यह कॉन्सेप्ट फोन 300,000 तक फोल्ड सहने में सक्षम है। इसे व्हाइट कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।

Tecno Phantom Ultimate 2 Newwzoom icon
99

Information

यह कॉन्सेप्ट फोन एक एक्सपेरिमेंटल डिवाइस है, जो एडवांस डिजाइन या तकनीकें दिखाता है। इन फोन्स का उपयोग अक्सर यह दिखाने के लिए किया जाता है कि भविष्य में क्या हो सकता है।