comscore

Snapdragon 8 Elite और 5800mAh बैटरी वाले Realme फोन पर मिल रहा 6000 का Discount, खरीदने के लिए लगी होड़

Snapdragon 8 Elite 5800mAh battery Realme GT 7 Pro 5G rs 6000 discount Amazon India Deal: रियलमी जीटी 7 प्रो 5जी पर तगड़ी छूट पर अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 04, 2025, 12:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme GT 7 Pro 5G (3)zoom icon
18

Realme GT 7 Pro 5G Processor

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है। इस डिवाइस में Adreno 830 GPU दिया गया है। इस फोन की स्टोरेज 512GB है। इसकी रैम को भी एक्सपेंड यानी बढ़ाया जा सकता है।

Realme GT 7 Pro 5G (7)zoom icon
28

Realme GT 7 Pro 5G Display

रियलमी का यह 5जी स्मार्टफोन 6.78 इंच के क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 2780*1264 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है। इसमें फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।

Realme GT 7 Pro 5G (1)zoom icon
38

Realme GT 7 Pro 5G Camera

Realme GT 7 Pro के बैक-पैनल में 50MP का Periscope पोट्रेट लेंस, 50MP का OIS लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसके कैमरे से आप 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Realme GT 7 Pro 5G (2)zoom icon
48

Realme GT 7 Pro 5G Selfie Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसको 1080P वीडियो फंक्शन का सपोर्ट दिया गया है। इसमें पोट्रेट, लाइव और नाइट जैसे मोड मिलते हैं।

Realme GT 7 Pro 5G (8)zoom icon
58

Realme GT 7 Pro 5G Battery

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन 5800mAh की बैटरी से लैस है। इसको 120W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। बेहतर साउंड के लिए फोन में सुपर लीनियर स्पीकर मिलते हैं, जो नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं।

Realme GT 7 Pro 5G (5)zoom icon
68

Realme GT 7 Pro 5G Other Detail

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में NFC, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इस फोन का वजन 220 ग्राम है।

Realme GT 7 Pro 5G (4)zoom icon
78

Realme GT 7 Pro 5G Price in India

रियलमी का यह स्मार्टफोन Amazon India पर दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपये है। इसका 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल 55,999 रुपये में मिल रहा है।

Realme GT 7 Pro 5Gzoom icon
88

Realme GT 7 Pro 5G Deals

रियलमी के 12 जीबी रैम वाले वेरिएंट पर 6000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि 16 जीबी रैम वाले मॉडल पर 4000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस हैंडसेट पर 2,461 रुपये की EMI मिल रही है। इस पर 33,000 से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।