Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 17, 2025, 03:26 PM (IST)
Xiaomi 15 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। साथ ही, फोन में Adreno जीपीयू और AI इंजन दिया गया है। यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 15 (Android 15) पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कंपनी ने शाओमी 15 स्मार्टफोन में 6.36 इंच का CrystalRes AMOLED डिस्प्ले दिया है। यह ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 2670 x 1200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसको Dolby Vision और Wet touch का सपोर्ट मिला है।
Xiaomi 15 Leica कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
यह 5जी स्मार्टफोन 32MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इस हैंडसेट में पोट्रेट, शटर, स्क्रीन फ्लैश लाइट, स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
शाओमी के इस स्मार्टफोन को 5240mAh की बैटरी के साथ लाया गया है। इसको 90W हाइपर चार्ज और 50W वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इसमें AI Writing, Speech Recognition और Interpreter जैसे AI फीचर्स मिलते हैं।
शाओमी के इस 5जी स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। बेहतर साउंड के लिए फोन में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसे IP68 की रेटिंग मिली है।
शाओमी 15 फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह डिवाइस विजय सेल्स (Vijay Sales) की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 55,000 रुपये है। इस प्राइस में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल मिलता है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से शाओमी 15 5जी को खरीदने पर 3500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 2,641 रुपये की EMI दी जा रही है। हालांकि, इस मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है।