comscore

Snapdragon 8 Elite और 5240mAh बैटरी वाले Xiaomi 15 5G पर 3500 का Discount, जल्दी लपक लें धाकड़ Offer

Snapdragon 8 Elite 5240 mAh battery Xiaomi 15 5G 3500 discount Vijay Sales offer: शाओमी 15 5जी विजय सेल्स पर उपलब्ध है। इस डिवाइस पर 2 हजार से ज्यादा की छूट मिल रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 17, 2025, 03:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Xiaomi 15 5G (1)zoom icon
18

Xiaomi 15 5G Processor

Xiaomi 15 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। साथ ही, फोन में Adreno जीपीयू और AI इंजन दिया गया है। यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 15 (Android 15) पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Xiaomi 15 5G (6)zoom icon
28

Xiaomi 15 5G Display

कंपनी ने शाओमी 15 स्मार्टफोन में 6.36 इंच का CrystalRes AMOLED डिस्प्ले दिया है। यह ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 2670 x 1200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसको Dolby Vision और Wet touch का सपोर्ट मिला है।

Xiaomi 15 5G (5)zoom icon
38

Xiaomi 15 5G Camera

Xiaomi 15 Leica कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Xiaomi 15 5G (2)zoom icon
48

Xiaomi 15 5G Selfie Camera

यह 5जी स्मार्टफोन 32MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इस हैंडसेट में पोट्रेट, शटर, स्क्रीन फ्लैश लाइट, स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Xiaomi 15 5G (4)zoom icon
58

Xiaomi 15 5G Battery

शाओमी के इस स्मार्टफोन को 5240mAh की बैटरी के साथ लाया गया है। इसको 90W हाइपर चार्ज और 50W वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इसमें AI Writing, Speech Recognition और Interpreter जैसे AI फीचर्स मिलते हैं।

Xiaomi 15 5Gzoom icon
68

Xiaomi 15 5G Connectivity

शाओमी के इस 5जी स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। बेहतर साउंड के लिए फोन में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसे IP68 की रेटिंग मिली है।

Xiaomi 15 5G (3)zoom icon
78

Xiaomi 15 5G Price in India

शाओमी 15 फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह डिवाइस विजय सेल्स (Vijay Sales) की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 55,000 रुपये है। इस प्राइस में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल मिलता है।

Xiaomi 15 (4)zoom icon
88

Xiaomi 15 5G Deals

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से शाओमी 15 5जी को खरीदने पर 3500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 2,641 रुपये की EMI दी जा रही है। हालांकि, इस मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है।