comscore

Snapdragon 8 Elite और 50MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S25 Plus पर 9000 का डिस्काउंट, जल्दी लपकें बेस्ट डील

Snapdragon 8 Elite 50MP Samsung Galaxy S25 Plus 5G Mega Discount Offer Croma buy in June 2025: Samsung Galaxy S25 Plus प्रीमियम फोन है। इस पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 28, 2025, 11:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Samsung Galaxy S25 Plus 5G (5)zoom icon
18

Samsung Galaxy S25 Plus 5G Display

Samsung Galaxy S25 Plus में 6.2 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल और कलर डेप्थ 16M है। इसकी स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Samsung Galaxy S25 Plus 5G (7)zoom icon
28

Samsung Galaxy S25 Plus 5G Chip

फास्ट वर्किंग के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 12 जीबी रैम मिलती है। वहीं, यह फोन Android 15 वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Samsung Galaxy S25 Plus 5Gzoom icon
38

Samsung Galaxy S25 Plus 5G Camera

सैमसंग ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया है, जबकि रियर में LED फ्लैश लाइट, 50MP के साथ-साथ 10MP और 12MP का सेंसर मिलता है। इसके कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Samsung Galaxy S25 Plus 5G (1)zoom icon
48

Samsung Galaxy S25 Plus 5G Battery

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी लगी है। इसको लेकर दावा किया गया है कि यह फुल चार्ज में 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। फिजिकल स्पेक्स पर नजर डालें, तो फोन का वेट 162 ग्राम है। इसका डायमेंशन 146.9 x 70.5 x 7.2 है।

Samsung Galaxy S25 Plus 5G (3)zoom icon
58

Samsung Galaxy S25 Plus 5G Connectivity

इस स्मार्टफोन में 5G, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक फंक्शन मिलता है।

Samsung Galaxy S25 Plus 5G (2)zoom icon
68

Samsung Galaxy S25 Plus 5G Other Detail

सैमसंग का यह फोन Navy, Icyblue, Silver Shadow और Mint कलर में अवेलेबल है। इस फोन में Accelerometer, Barometer, Gyro Sensor, Geomagnetic, Hall और Light जैसे सेंसर मिलते हैं।

Samsung Galaxy S25 Plus 5G (4)zoom icon
78

Samsung Galaxy S25 Plus 5G Price

Samsung Galaxy S25 Plus क्रोमा पर 80,999 रुपये की कीमत पर अवेलेबल है। इस प्राइस में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट को 92,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Plus 5G (6)zoom icon
88

Samsung Galaxy S25 Plus 5G Offers

HDFC बैंक गैलेक्सी एस 25 प्लस पर 9000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट दे रहा है। यह डील क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए है। यदि आप एक बार में फुल पेमेंट नहीं करना चाहते हैं, तो आप इस फ्लैगशिप फोन को 3,813 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।