Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 28, 2025, 11:56 AM (IST)
Samsung Galaxy S25 Plus में 6.2 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल और कलर डेप्थ 16M है। इसकी स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है।
फास्ट वर्किंग के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 12 जीबी रैम मिलती है। वहीं, यह फोन Android 15 वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
सैमसंग ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया है, जबकि रियर में LED फ्लैश लाइट, 50MP के साथ-साथ 10MP और 12MP का सेंसर मिलता है। इसके कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी लगी है। इसको लेकर दावा किया गया है कि यह फुल चार्ज में 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। फिजिकल स्पेक्स पर नजर डालें, तो फोन का वेट 162 ग्राम है। इसका डायमेंशन 146.9 x 70.5 x 7.2 है।
इस स्मार्टफोन में 5G, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक फंक्शन मिलता है।
सैमसंग का यह फोन Navy, Icyblue, Silver Shadow और Mint कलर में अवेलेबल है। इस फोन में Accelerometer, Barometer, Gyro Sensor, Geomagnetic, Hall और Light जैसे सेंसर मिलते हैं।
Samsung Galaxy S25 Plus क्रोमा पर 80,999 रुपये की कीमत पर अवेलेबल है। इस प्राइस में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट को 92,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।
HDFC बैंक गैलेक्सी एस 25 प्लस पर 9000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट दे रहा है। यह डील क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए है। यदि आप एक बार में फुल पेमेंट नहीं करना चाहते हैं, तो आप इस फ्लैगशिप फोन को 3,813 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।