comscore

Snapdragon 4 Gen 2 और 50MP कैमरे वाले Vivo Y300 5G पर एक्सक्लूसिव Deal, केवल 1083 महीना देकर लाएं घर

Snapdragon 4 Gen 2 50MP Camera Vivo Y300 5G Exclusive Croma Deal Buy At 1083 emi: वीवो वाय300 5जी इस समय क्रोमा पर गजब डील पर मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 22, 2025, 03:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo Y300 5G (7)zoom icon
18

Vivo Y300 5G Basic

Vivo Y300 स्मार्टफोन Emerald Green, Phantom Purple और Titanium Silver कलर में अवेलेबल है। इसे IP64 की रेटिंग दी गई है। इससे पता चलता है कि यह वॉटर रसिस्टेंट है। वहीं, यह डिवाइस Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।

Vivo Y300 5G (1)zoom icon
28

Vivo Y300 5G Platform

Vivo Y300 में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 और प्रोसेस नॉड 4nm है। इसकी क्लॉक स्पीड 2 × 2.2 GHz + 6 × 1.95 GHz है। इसमें 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।

Vivo Y300 5G (5)zoom icon
38

Vivo Y300 5G Camera

वीवो ने Vivo Y300 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का Sony IMX882 सेंसर और 2MP का बोकेह लेंस है। इनका अपर्चर f/1.79 और f/2.4 है। इसमें डुअल टेम्परेचर वाली फिल लाइट भी मिलती है।

Vivo Y300 5Gzoom icon
48

Vivo Y300 5G Battery

वीवो का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसको 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Vivo Y300 5G (4)zoom icon
58

Vivo Y300 5G Front Camera

इस फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें फोटो, पोट्रेट, नाइट, वीडियो, लाइव फोटो और डुअल व्यू जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इसके जरिए एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है।

Vivo Y300 5G (3)zoom icon
68

Vivo Y300 5G Connectivity

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस मोबाइल फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी डायमेंशन 16.323cm ×7.593cm ×0.779cm और वजन 188 ग्राम है।

Vivo Y300 5G (6)zoom icon
78

Vivo Y300 5G Price

Vivo Y300 5G को क्रोमा पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है। इस फोन को Phantom Purple कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y300 5G (2)zoom icon
88

Vivo Y300 5G Offers

SBI और Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड से वीवो वाय 300 5जी को खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ 1,083 रुपये पर मंथ की EMI भी दी जा रही है। हालांकि, इस हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है।