comscore

Smartphones launched this week: Xiaomi 13 Ultra से से लेकर Vivo X Flip तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स

Smartphones launched this week: अप्रैल का तीसरा हफ्ता स्मार्टफोन मार्केट में काफी शानदार रहा। इस वीक मार्केट में कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए है। यहां देखें लिस्ट-

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 23, 2023, 02:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Xiaomi-13-Ultrazoom icon
15

Xiaomi 13 Ultra

Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन 18 अप्रैल को चीन में लॉन्च हुआ है। इस फोन में 6.73 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB तक RAM व 1TB तक स्टोरेज, Leica-ब्रांडेड क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh बैटरी, 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Xiaomi 13 Ultra फोन की शुरुआती कीमत CNY 5,999 (71,500 रुपये) है। यह दाम फोन के 12GB RAM वेरिएंट का है।

Vivo X Fold 2zoom icon
25

Vivo X Fold 2

Vivo X Fold 2 फोन में 6.56 इंच की E6 AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है, वहीं अनफोल्ड होने के बाद यह डिस्प्ले 8.03 इंच का हो जाता है। इसके अलावा, इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4,800mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 8999 (लगभग 1,07,458 रुपये ) तय की है, जिसमें फोन का 12GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।

Vivo-X-Flip-Camerazoom icon
35

Vivo X Flip

Vivo X Flip कंपनी का पहला फ्लिप फोन है, जिसे चीन में CNY 5999 (लगभग 71,640 रुपये ) में पेश किया गया है, यह दाम फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसमें 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 4,400mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy A24zoom icon
45

Samsung Galaxy A24

Samsung Galaxy A24 फोन 19 अप्रैल को ग्लोबल वेरिएंट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन में 6.5 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले, 8-कोर प्रोसेसर, 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ZTE Axon 40 Litezoom icon
55

ZTE Axon 40 Lite

ZTE Axon 40 Lite फोन 6.6 इंच का FHD+ IPS डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, Unisoc T616 प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 4,500mAh की बैटरी और 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ZTE Axon 40 Lite स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत MXN 3999 (लगभग 18,000 रुपये) है।