comscore

Smartphones launched this week: OPPO Reno 10 से लेकर iQOO Neo 8 तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन

Smartphones launched this week: मई का चौथा सप्ताह इलेक्ट्रॉनिक बाजार के लिए बेहद शानदार रहा। इस हफ्ते एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। आइए इन लेटेस्ट डिवाइस के बारे में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 28, 2023, 08:44 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Motorola Edge 40zoom icon
15

Motorola Edge 40

मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन 23 मई को भारत में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4400mAh की बैटरी के साथ Mediatek Dimensity 8020 चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

OPPO Reno 10zoom icon
25

OPPO Reno 10 Series

ओप्पो रेनो 10 सीरीज को 24 मई को चीन में पेश किया गया है। इस लाइनअप में तीन डिवाइस Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ को जोड़ा गया है। इन तीनों डिवाइस में एचडी डिस्प्ले से लेकर 16GB RAM जैसे फीचर दिए गए हैं। अब कीमत की बात करें, तो रेनो 10 और रेनो 10 प्रो की कीमत क्रमश: 2,499 चीनी युआन (लगभग 29,300 रुपये) और 3,899 चीनी युआन (लगभग 45,700 रुपये) रखी गई है। वहीं, इस सीरीज के टॉप मॉडल यानी Reno 10 Pro+ की कीमत 4,299 चीनी युआन (लगभग 50,510 रुपये) तय की गई है।

iQOO Neo 8zoom icon
35

IQOO Neo 8 Series

आईक्यू निओ 8 सीरीज के तहत Neo 8 और Neo 8 Pro को 23 मई को ग्लोबल मार्केट में उतारा गया है। आईक्यू निओ 8 डिवाइस में Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट दी गई है, जबकि Neo 8 Pro में Mediatek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है। दोनों मोबाइल फोन 16GB RAM से लैस हैं। आईक्यू निओ 8 की शुरुआती कीमत 2299 चीनी युआन (लगभग 27,000 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 3099 चीनी युआन (लगभग 36,400 रुपये) में बिक रहा है।

Nokia C32zoom icon
45

Nokia C32

Nokia C32 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। इस डिवाइस में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 720×1600 पिक्सल है। इसमें मिड रेंज के प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 3 दिन तक चलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy A14 4Gzoom icon
55

Samsung Galaxy A14 4G

सैमसंग का यह डिवाइस 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले और Exynos 850 प्रोसेसर है। इस हैंडसेट में वर्चुअल RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। शानदार फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।