comscore

स्मार्टफोन से धांसू Selfie और Photo ऐसे करें क्लिक, फॉलो करें ये टिप्स

एंड्रॉयड स्मार्टफोन या iPhone से दमदार फोटो या सेल्फी क्लिक करना चाहते हैं तो कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद धांसू पिक्चर क्लिक की जा सकेंगी।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Jan 24, 2023, 03:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
How to take Photozoom icon
15

कुछ साल में बेहतर हुआ कैमरा

बीते 3-4 साल के दौरान स्मार्टफोन के कैमरे में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जहां सेल्फी का कैमरा 5MP और 8MP से लेकर 60MP तक के सेल्फी कैमरा के साथ आ चुका है, वहीं, रियर पर 200MP तक का कैमरा देखा जा सकता है। आज कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे धांसू सेल्फी और फोटो क्लिक की जा सकेंगी।

Apple camzoom icon
25

ग्रिड लाइन

स्मार्टफोन से दमदार और धांसू सेल्फी क्लिक करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ग्रिड लाइंस का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे ऑब्जेक्ट को प्रोपर लेवल में ला सकते हैं। थ्री ग्रिड लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह स्मार्टफोन के कैमरा सेटिंग्स में मिल जाएंगी।

Applezoom icon
35

Portrait Mode

कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन में यूजर्स Portrait Mode का इस्तेमाल कर सकते हैं। आईफोन के Portrait Mode में 6 लाइट के ऑप्शन हैं, जो नेचुरल, स्टूडियो, कॉन्टूर, स्टेज, स्टेज मोनो और हाई की मोनो है, जो अलग-अलग लाइटिंग टोंस में काम करते हैं।

Photozoom icon
45

Night Mode

पिक्चल क्लिक करने के लिए रोशनी नहीं है तो डार्क मोड का इस्तेमाल करके अच्छी पिक्चर क्लिक कर सकते हैं। यह मोड कैमरा ऐप में ही मौजूद होता है।

How to click good photozoom icon
55

एडजेस्ट एक्स्पोजर

स्मार्टफोन से बेहतर फोटो क्लिक करने के लिए यूजर्स एक्स्पोजर को एडजेस्ट कर सकते हैं। एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही मोबाइल में मैनुअल एडजेस्ट करने का ऑप्शन मिलता है।