Published By: Rohit Kumar| Published: Jan 24, 2023, 03:14 PM (IST)
बीते 3-4 साल के दौरान स्मार्टफोन के कैमरे में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जहां सेल्फी का कैमरा 5MP और 8MP से लेकर 60MP तक के सेल्फी कैमरा के साथ आ चुका है, वहीं, रियर पर 200MP तक का कैमरा देखा जा सकता है। आज कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे धांसू सेल्फी और फोटो क्लिक की जा सकेंगी।
स्मार्टफोन से दमदार और धांसू सेल्फी क्लिक करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ग्रिड लाइंस का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे ऑब्जेक्ट को प्रोपर लेवल में ला सकते हैं। थ्री ग्रिड लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह स्मार्टफोन के कैमरा सेटिंग्स में मिल जाएंगी।
कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन में यूजर्स Portrait Mode का इस्तेमाल कर सकते हैं। आईफोन के Portrait Mode में 6 लाइट के ऑप्शन हैं, जो नेचुरल, स्टूडियो, कॉन्टूर, स्टेज, स्टेज मोनो और हाई की मोनो है, जो अलग-अलग लाइटिंग टोंस में काम करते हैं।
पिक्चल क्लिक करने के लिए रोशनी नहीं है तो डार्क मोड का इस्तेमाल करके अच्छी पिक्चर क्लिक कर सकते हैं। यह मोड कैमरा ऐप में ही मौजूद होता है।
स्मार्टफोन से बेहतर फोटो क्लिक करने के लिए यूजर्स एक्स्पोजर को एडजेस्ट कर सकते हैं। एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही मोबाइल में मैनुअल एडजेस्ट करने का ऑप्शन मिलता है।