Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 26, 2025, 12:11 PM (IST)
Samsung Galaxy S25 FE में 6.7 इंच का FHD+ Infinity-O Dynamic AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2340×1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus+ लगा है।
कंपनी ने Galaxy S25 FE 5G में Exynos 2400 प्रोसेसर और Xclipse 940 GPU दिया गया है। इस फोन की स्टोरेज 512GB है। इसमें 8GB रैम दी गई है। यह Android 16 बेस्ड One UI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Samsung Galaxy S25 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इसके कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Samsung Galaxy S25 FE में 12MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इसमें AI एडिटर जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं।
Samsung Galaxy S25 FE फोन में 4900mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावर शेयर सपोर्ट करती है।
सैमसंग ने सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy S25 FE 5G में 5जी, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, GLONASS, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है।
Samsung Galaxy S25 FE फोन विजय सेल्स पर उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 77,999 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एफई पर 3,628 रुपये की EMI ऑफर की जा रही है। साथ ही, HDFC बैंक की ओर से 3500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।