
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 27, 2025, 07:16 PM (IST)
iPhone 17 की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह सीरीज 9 सितंबर को भारत में लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले मौजूदा प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। iPhone 16 के बाद अब Samsung Galaxy S25 5G को सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 5G फोन में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है, जिसका साइज 6.7 इंच का है। यह डिस्प्ले FHD 2340 x 1080 पिक्सल रेजलूशन के साथ आता है।
Samsung Galaxy S25 5G फोन फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, फोन Android 15 के साथ आता है। इस फोन में लेटेस्ट गैलेक्सी AI फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy S25 5G में 12GB RAM मिलती है। वहीं, स्टोरेज में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 128GB, 256GB व 512GB शामिल हैं।
Samsung Galaxy S25 5G फोन में कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 10MP का सेकेंडरी कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, इस फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 24MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
Samsung Galaxy S25 5G फोन में 4000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
Samsung Galaxy S25 5G फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को अभी Amazon पर 80,999 रुपये लिस्ट है, जिसे आप अभी 6000 रुपये कम में Amazon से 74,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 5G पर बैंक कार्ड डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस फोन को Amazon बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर अलग से 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।