Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 20, 2025, 11:11 AM (IST)
कंपनी ने Samsung Galaxy S25 फोन में क्वालकॉम का 4.47 GHz वाला Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और Adreno 830 GPU दिया है। इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Samsung Galaxy S25 में 6.2 इंच का Infinity-O Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 लगा है।
Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन में 50MP का OIS सपोर्ट करने वाला प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर (अपर्चर f/2.2) और 10MP का टेलीफोटो सेंसर है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इस कैमरे से 8K 30fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Samsung Galaxy S25 5G फोन में 12MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इसमें AI फोटो एडिटिंग टूल और फिल्टर मिलते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में नाइट जैसे कई मोड भी दिए गए हैं।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी मिलती है। इसको 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का साथ मिला है। इसको IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह पानी को भी आसानी से झेल जाएगा।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy S25 में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, सिम कार्ड स्लॉट, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन की डायमेंशन 146.9 x 70.5 x 7.2mm और वजन 162 ग्राम है।
सैमसंग का Samsung Galaxy S25 की कीमत 80,999 रुपये है। इस प्राइस टैग के साथ यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट है। इस हैंडसेट को 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और Icyblue कलर में खरीदा जा सकता है।
HDFC बैंक की ओर से Samsung Galaxy S25 5G पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 55,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 3,966 रुपये की EMI भी मिल रही है।