Published By: Harshit Harsh| Published: Jan 30, 2023, 04:39 PM (IST)
Samsung Galaxy S23 Series को 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में तीन फोन- Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy 23 Ultra लॉन्च होंगे। सैमसंग की यह फ्लैगशिप सीरीज 200MP कैमरा, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB RAM, 1TB स्टोरेज के साथ आ सकती है।
Oppo Reno 8T स्मार्टफोन को अगले महीने 3 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो का यह अपकमिंग मिड रेंज फोन कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर, 108MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 31,000 रुपये हो सकती है।
Infinix Zero 5G 2023 को भारत में 4 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस फोन को पहले ही ग्लोबली पेश कर चुकी है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। इसकी कीमत 18,000 रुपये से कम हो सकती है।
POCO X5 Pro को अगले महीने 6 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इसकी लॉन्च डेट पठान मूवी के ऐडवर्टिजमेंट में टीज किया गया है। इस फोन में OLED डिस्प्ले, 108MP कैमरा, Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसकी कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच हो सकती है।
OnePlus 11 Series को अगले महीने 7 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus 11 के साथ-साथ कंपनी OnePlus 11R को भी भारत में उतारेगी। OnePlus 11 में Qualcomm 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा, जबकि OnePlus 11R में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 होगा। यह पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 10T का रीब्रांड वर्जन हो सकता है।