Published By: Harshit Harsh| Published: Mar 23, 2023, 05:28 PM (IST)
Samsung Galaxy M53 5G में 6.7 इंच का Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।
सैमसंग का यह मिड बजट स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में 5000MmAh की बैटरी और 25W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन Andorid 12 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटडे फिजिकल फिंगरप्रिंट का सपोर्ट मिलता है।
इस स्मार्टफोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड, 5MP का मैक्रो और 5MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy M53 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 24,499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 26,499 रुपये में आता है। इस फोन को खरीदने पर 1,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, यह फोन 862 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं।