comscore

Samsung Galaxy M34 5G vs Galaxy M33 5G: एक-दूसरे से कितने अलग हैं सैमसंग के दो 5G फोन, जानें डिटेल

Samsung ने आज Galaxy M33 5G का सक्सेसर लॉन्च Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च कर दिया है। आइये, जानते हैं इन दोनों फोन्स में क्या अंतर है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: Jul 07, 2023, 04:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
फोन्स की डिस्प्लेzoom icon
15

फोन्स की डिस्प्ले

अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy M33 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। नए फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का Full HD+ Super AMOLED दिया गया है।

स्मार्टफोन के फीचर्सzoom icon
25

स्मार्टफोन के फीचर्स

Galaxy M34 5G में 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। Galaxy M33 5G फोन भी 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। दोनों फोन्स में Exynos 1280 Octa Core प्रोसेसर मिलता है।

स्मार्टफोन्स में मिलती है दमदार बैटरीzoom icon
35

स्मार्टफोन्स में मिलती है दमदार बैटरी

सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। Galaxy M34 5G में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

किसका कैमरा सेटअप है बेहतर?zoom icon
45

किसका कैमरा सेटअप है बेहतर?

Galaxy M34 5G में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर लगा है। सेल्फी के लिए 13MP का कैमर दिया गया है। Galaxy M33 5G में चार रियर कैमरे मिलते हैं। इसमें 50MP का मेन, 5MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP का डेप्थ और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।

कीमत में कितना है अंतर?zoom icon
55

कीमत में कितना है अंतर?

कीमत की बात करूं तो Galaxy M34 5G को कंपनी ने 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। टॉप वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, Galaxy M33 5G का टॉप वेरिएंट 18,499 रुपये में मिल रहा है।