Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 17, 2023, 01:26 PM (IST)
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका साइज 6.6 इंच है। इसको Corning Gorilla Glass 5 का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में इनफिनिटी वी-नॉच भी दिया गया है।
Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन लेंस, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलता है।
पावर के लिए इस हैंडसेट में Mali G68 GPU के साथ Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 6GB रैम और एक्सटेंडेबल 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन Android 13 पर काम करता है।
इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी मिलती है। इसको 25W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में पूरे 2 दिन तक काम करती है। साथ ही, इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई से लेकर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट तक दिया गया है।
इंडियन मार्केट में Samsung Galaxy M14 फोन को 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस डिवाइस को 21 अप्रैल से इंट्रोडक्टरी स्कीम के तहत 13,490 रुपये और 14,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही, बैंक डिस्काउंट जैसी डील भी मिलेंगी।