Published By: Harshit Harsh| Published: Apr 24, 2023, 09:50 AM (IST)
Samsung Galaxy M14 5G में 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। सैमसंग के इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
सैमसंग का यह बजट 5G स्मार्टफोन 5nm Exynos 1330 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की RAM को वर्चुअली एक्सपेंड कर सकेंगे। साथ ही, इसकी इंटरनल स्टोरेज भी 1TB तक बढ़ाई जा सकती है।
इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। कंपनी फोन के साथ चार्जर नहीं देती है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Samsung Galaxy M14 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है।
सैमसंग का यह बजट 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 16,490 रुपये में आता है। इस फोन को Amazon से खरीदने पर 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, एक्सचेंज ऑफर और EMI आदि भी दिए जा रहे हैं।