Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Mar 03, 2025, 01:43 PM (IST)
Samsung Galaxy A56 फोन में 6.7 इंच का sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7+ दिया गया है।
Samsung Galaxy A56 फोन Exynos 1580 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर काम करेगा। कंपनी इस फोन के साथ 6 साल तक का OS अपडेट प्रोवाइड करेगी। वहीं, सिक्योरिटी पैच अपडेट 6 साल तक मिलेंगे।
Samsung Galaxy A56 फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आया है।
Samsung Galaxy A56 फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है।
Samsung Galaxy A56 फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A56 फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy A56 फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। 256GB स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 12GB RAM वाले मॉडल की कीमत 47,999 रुपये है।
Samsung Galaxy A56 फोन की सेल Samsung India साइट पर शुरू हो चुकी है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो अभी 128GB स्टोरेज मॉडल को खरीदने पर आपको कंपनी 256GB स्टोरेज वेरिएंट देगी। सैमसंग वेबसाइट से फोन खरीदने पर आपको Same डे डिलीवरी भी मिलेगी।