Published By: Harshit Harsh| Published: Feb 04, 2023, 07:04 AM (IST)
Redmi Note 12 Pro+ 5G 6.67 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेटको सपोर्ट करता है और इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलता है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट दिया गया है। रेडमी नोट 12 Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
Redmi Note 12 Pro+ 5G में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, IP53 रेटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Redmi Note 12 Pro+ में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।
Redmi Note 12 Pro+ दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट्स की कीमत 32,999 रुपये है। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक कार्ड से फोन खरीदने पर 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर 4,000 रुपये तक का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा।