Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 10, 2023, 03:08 PM (IST)
शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 8000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस मोबाइल पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा, शाओमी 13 प्रो पर 9 महीने की ईएमआई ऑफर की जा रही है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,820mAh की बैटरी मिलती है।
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 44,999 रुपये है। इस मोबाइल पर ICICI, HDFC, SBI और Axis बैंक की तरफ से 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर एक्सचेंज डील और ईएमआई पर भी है। कंपनी ने इसमें 6.73 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा, शाओमी 12 प्रो में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट और 4,600mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।
रेडमी के इस फोन की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई विकल्प चुनने पर 3000 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इस डिवाइस में 200MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6.67 इंच का प्रो एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट और 120W हाइपर चार्ज सपोर्ट करने वाली 4980mAh की बैटरी मिलती है।
रेडमी नोट 12 प्रो स्मार्टफोन का स्टार्टिंग प्राइस 24,999 रुपये है। ICICI बैंक की तरफ से मोबाइल पर 3000 रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है। ग्राहक इस डिवाइस को एक्सचेंज ऑफर और सस्ती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इस मोबाइल में AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर मिलते हैं।
यह मिड रेंज में आने वाले शानदार स्मार्टफोन्स में से एक है। इस डिवाइस की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही फोन पर सस्ती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर मिलता है। इस मोबाइल में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 64MP का बैक, 16MP फ्रंट कैमरा और Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5080mAh की बैटरी मिलती है।